Featuredदेश

यूपी में महिला दारोगा को ही उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के  हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने महिला दरोगा का ही अपहरण  कर लिया । ये खबर जैसे ही आम हुई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात महिला दारोगा को उसके घर से दो लोगों ने अपहरण कर लिया. महिला को उसके घर के बाहर से दो युवकों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और फिर उससे दो कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. साथ ही पिछले दिनों महिला दरोगा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के मुख्य आरोपी अंशुमान पांडे से समझौता करने को लेकर भी धमकाया. इस दौरान दोनों युवकों ने महिला को कहा कि वह अंशुमान पांडेय से समझौता करले नहीं तो उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है. महिला दारोगा ने अगस्त के महीने में अंशुमान पांडे पर लगातार कॉल कर परेशान करने का मुकदमा दर्ज कराया था

आरोपियों ने महिला दरोगा से सादे पेपर पर लिए हस्ताक्षर

महिला दारोगा ने एफआईआर में बताया कि उसके घर पर दोपहर 12:40 पर किसी व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया ,जब वह बाहर निकली तो युवक ने पहले उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान एक युवक गाड़ी चला रहा था और तभी गाड़ी सवार युवकों ने उसे अंशुमान पांडे से समझौता करने के लिए धमकाया. युवकों ने महिला से दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए और फिर उसके बाद आगे जाकर उसे धमकी देकर उतार दिया.

किसी तरह से पहुंची अपने घर

इसके बाद महिला दारोगा ने डायल 112 पर फोन कर किसी तरीके से अपने घर के पास पहुंची और फिर उसने जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है, पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 29 नवंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

महिला दरोगा अब तक अंशुमान पांडेय के 87 नंबर  कर चुकी है ब्लॉक

बता दें कि पिछले दिनों अगस्त के महीने में महिला दारोगा ने अंशुमान पांडेय नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें महिला ने बताया था कि प्रयागराज का रहने वाला अंशुमान पांडेय उसे अलग-अलग नंबर से फोन कर परेशान कर रहा है जिस कारण महिला दारोगा परेशान होकर अभी तक अंशुमान पांडेय के 87 नंबर ब्लॉक कर चुकी है.

महिला ने उस एफआईआर में बताया था कि अंशुमान पांडे उसे लगातार परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है साथ ही अंशुमान पांडे उस पर शादी का भी दबाव बना रहा है. महिला दारोगा ने इस मामले में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: माँ ने बेटी को पकड़ लिया रंगे हाथ….राजफाश हो जाने के डर से जन्मदायिनी मां को ही सुला दी मौत की नींद, पढ़िए दिल दहला देने वाली ख़बर

यह भी पढ़ें: गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल की हत्या की गुत्थी बालको पुलिस ने सुलझाई, जिगरी दोस्त ही निकला हत्यारा, वजह जान सन्न रह गयी पुलिस

यह भी पढ़ें: बिहार का लाल अब गूगल में करेगा काम, मिला 2 करोड़ रु सालाना पैकेज

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button