Featuredकोरबा

यातायात पुलिस कोरबा और नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हटाया गया भारी वाहनों का अतिक्रमण, मार्ग हुआ सुगम

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा शहर सहित जिले भर में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी आईपीएस रविंद्र मीणा और यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डीके सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में यातायात पुलिस व प्रशासन लगातार सड़क में उतरकर लापरवाह और बेपरवाह वाहन चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा हुआ है।

IMG 20250206 WA0066 1

गुरुवार को एक बार फिर यातायात पुलिस ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर सीएसईबी चौक से स्टेडियम जाने वाले बायपास मार्ग में सड़क के दोनों और खड़े भारी और हल्के वाहनों को अतिक्रमण मुक्त कराया । जिससे इस मार्ग में यातायात सुगम हो गया है।

IMG 20250206 WA0067IMG 20250206 WA0070

यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई और अभियान में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश जायसवाल और अतिक्रमण प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस और सीएसईबी चौकी का विशेष योगदान रहा । इनके अलावाअरुण भट्ट पहरी, ललित चंद्र और पवन सिंह भी मौजूद रहे । श्री राठौर ने बताया कि यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई और अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें :  तालाब को गहरा करने के लिए चल रही थी खुदाई, तभी अंदर से बाहर निकल आयी एक पोटली, खोल कर देखा फ़टी रह गयी सबकी आंखें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button