Featuredदेश

मामूली बात पर भिड़ गए लड़का और लड़की पक्ष, दोनों ने कर दिया शादी से इनकार, वजह जानकर पुलिस भी रह गयी हैरान

Spread the love

उत्तरप्रदेश
आजमगढ़/स्वराज टुडे: आजमगढ़ जिले देवगांव कोतवाली के लहुआ कला स्थित रामपुर गांव में शुकवार को रात्रि 2 बजे शादी का मुहूर्त बीत जाने पर लड़के पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. शादी से इनकार करने पर हंगमा हो गया. लड़की पक्ष ने गुस्से में दूल्हे और दूल्हे के पिता-रिश्तेदारों सहित कई दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया. तब मामला पुलिस तक पहुंचा.

लड़का पक्ष का आरोप, लड़की पक्ष ने की शादी के मुहूर्त की अनदेखी

दरअसल, जहानागंज थाना के गम्भीरवन-खल्लोपुर गांव के विमल राजभर अपने लड़के राहुल राजभर की बारात लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ देवगांव कोतवाली के लहुवां कला के रामपुर गांव पहुंचे. द्वारपूजा और जयमाल का कार्यक्रम बीतने के बाद शादी की तैयारी होने लगी. लड़के के पिता ने बताया कि हम रात्रि लगभग बारह बजे से सूचना दे रहे थे कि शादी की मुहूर्त दो बजे तक ही है. लड़की पक्ष के लोगों ने अनसुनी कर दी.

मुहूर्त निकलते ही वर पक्ष ने शादी से किया इनकार

रात्रि दो बजने के बाद वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. शादी करने से इनकार करने पर नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हा राहुल राजभर, पिता विमल राजभर समेत तीन दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया. दूल्हा की कार समेत चार गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. शनिवार की दोपहर 12 बजे तक दोनों पक्षों में मान मनौवल और समझौता की बात चलती रही. बात न बनने पर लड़के पक्ष ने देवगाव पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची देवगांव कोतवाली के पल्हना पुलिस चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह भी समझौता कराने में विफल रहे. दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले जाया गया.

यह भी पढ़ें :  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर भर्ती हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

दूल्हे के परिवार को अंधविश्वासी बताते हुए दुल्हन ने किया शादी से इनकार

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया, ‘जहानागंज थाना के गम्भीरवन-खल्लोपुर गांव से देवगांव कोतवाली के लहुवां कला के रामपुर गांव में बारात आई थी. बारात आने के बाद लड़के पक्ष के लोगों द्वारा बार-बार यह कहा जाने लगा कि शादी जल्दी कर दीजिए. शुभ मुहुर्त निकल गया तो हम बारात वापस लेकर चले जाएंगे. लड़की को जब यह बात पता चली तो उसने दूल्हे के परिवार को अंधविश्वासी बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. दोनों में पक्षों में शादी में हुए खर्चे को लेकर तनाव था. पुलिस को सूचना मिली तो दोनों पक्षों में समझौता कराया.’

वर पक्ष को देना पड़ा हर्जाना

शैलेन्द्र लाल ने बताया, ‘दोनों पक्षों में पैसे के लेन-देन को लेकर समहति हो गई है. लड़की पक्ष द्वारा जो खर्चा किया गया, वो पैसे लड़केवाले लौटाएंगे. समझौते मुताबिक लड़की पक्ष को वर पक्ष 3 लाख रुपये देगा. वर्तमान में गांव में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की कोई स्थिति नहीं है.’

यह भी पढ़ें: IT क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, ये कंपनी देगी 10,000 फ्रेशर को मौका

यह भी पढ़ें: संदेशखाली पहुंची CBI, एक सुनसान घर में छापे के दौरान जो मिला….बुलानी पड़ी NSG की टीम

यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल युवाओं के लिए बन रहा है साइलेंट किलर, जानिए इससे बचने के उपाय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button