Featuredकोरबा

महिला और उसके नवजात जुड़वा बच्चों को एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था मेडिकल कॉलेज, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि तीनों की हो गई मौत, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में एक महिला और उसके दो नवजात बच्चों की अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन बच्चों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है और कहा है कि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

CMO डॉ केसरी ने कही ये बात

कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस एन केसरी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला से कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। डॉ केसरी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति राठिया ने सोमवार को करतला विकासखंड के जोगीपाली गांव में अपने घर पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

उन्होंने आगे बताया कि यह समय से पहले प्रसव था क्योंकि महिला ने गर्भावस्था के सातवें महीने में बच्चों को जन्म दिया था, दोनों नवजात बच्चे कमजोर थे। डॉ केसरी ने बताया कि बाद में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला ले जाया गया, जहां से उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने का परामर्श दिया गया।

रास्ते में तीनों की दर्दनाक मौत

उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो गई लेकिन उनकी मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। कांति राठिया के पति बिहारी लाल राठिया ने दावा किया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण तीनों की मौत हुई है। वहीं डॉ केसरी ने उनके दावों का खंडन किया है। अस्पताल में पुलिस चौकी के प्रभारी दाउद कुजूर ने कहा कि कांति राठिया के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें :  निर्माता निर्देशक संजीव आर सिंह की कॉमेडी फिल्म "रंगीला दारूवाला" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च

बहरहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला और उसके दोनों जुड़वा बच्चों की मौत आखिर किन परिस्थितियों में हुई । अगर पति बिहारी लाल राठिया का दावा सच निकलता है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से तीनों की मौत हुई तो यह स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर देने वाला होगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं शालिनी गुप्ता जिन्होंने बिहार-झारखंड की सीमा पर तेजस्वी यादव का रथ रोक दिया ?

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के शतक से खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, भरी जवानी में हुए बेरोजगार

यह भी पढ़ें: संभल में जमकर बवाल, जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, DM-SP मौके पर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button
04:59