Featuredदेश

महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए तो परेशान न हों, सरकार दे रही दोबारा पुण्य कमाने का मौका

Spread the love

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: प्रयागराज महाकुंभ में इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. इस पुण्य त्रिवेणी के जल की डुबकी से कोई छूट न जाए, सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार प्रदेश में किसी वजह से महाकुंभ न पहुंच सके लोगों के लिए भी त्रिवेणी के जल से पुण्य स्नान का नायाब अवसर दे रही है. योगी सरकार ने निर्देश पर अग्नि शमन एवं आपात सेवा विभाग ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है.

प्रयागराज महाकुंभ का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए देश और दुनिया भर से 66 करोड़ 33 लाख लोग त्रिवेणी के तट पर महाकुंभ में पहुंचे. इसके अलावा जेल में बंद बंदियों की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए भी पहली बार किसी सरकार ने उन्हें जेल के अंदर ही त्रिवेणी के पुण्य जल से स्नान का मौका दिया. प्रदेश की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों और बंदियों को इसका अवसर प्रदान करने की नायाब पहल के बाद प्रदेश में महाकुंभ आने से वंचित रह गए लोगों के लिए भी सरकार ने पुण्य अर्जित करने का अवसर दिया है.

त्रिवेणी के जल की घर-घर होगी डिलीवरी

इसकी शुरुआत शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की तरफ से हुई है. महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना की शासन के निर्देश पर प्रदेश के 75 जिलों से महा कुम्भ आई दमकल का पानी खाली कराकर संगम के पवित्र जल को इनमें भरकर संगम से सभी जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है. इस पुण्य जल से महा कुम्भ आने से वंचित रह गए लोग स्नान कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें :  ओलावृष्टि, तृफान, वर्षा आदि प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना'

यूपी के अग्निशमन तथा आपात सेवा ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज से संगम का जल पहुंचाने की नायाब पहल की है. सीएम योगी ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचने पर निर्देश दिए थे कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ पाए हैं, उनके लिए सरकार संगम का जल भिजवाएगी. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब अग्निशमन तथा आपात सेवा ने संगम का जल दमकल में भरकर सभी जनपद के लिए रवाना कर दिया है.

महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि महाकुंभ में 300 से अधिक दमकल प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंगाई गई थी. इन सभी की जल धारण क्षमता अलग अलग है, लेकिन लगभग 5000 लीटर पानी एक दमकल में आता है. ऐसे में 5 लाख लीटर से अधिक संगम का जल इन दमकलों के माध्यम से यहां से भेजा जा रहा है. विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर जिला प्रशासन इसे महाकुंभ आने से वंचित रह गए लोगों तक उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ें: मंगलुरु की तनुष्का सिंह बनीं IAF की पहली महिला पायलट, जो उड़ाती हैं फाइटर जेट जगुआर

यह भी पढ़ें: महिला को बेहोशी की हालत में फेंक कर चले गए कार सवार युवक, 4 साल की बेटी भी लापता, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर हार्ट अटैक से एक साथ मौत, ऐसा क्यों हुआ? चिकित्सा विशेषज्ञ ने बताई ये वजह.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button