छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: आप सभी अवगत ही है कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत मोबाईल app लॉन्च कर दिया गया है, जिसे Google Play स्टोर से (Mahtari Vandan yojna) टाइप कर प्रथम क्रम में दर्शित app ( Chips Communication) को डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
● App का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय
● app प्रथमतः पब्लिकअर्थात आम लोगों के लिए है, सामान्य नागरिक अपना मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर्ड होंगे।
● अन्य अधिकारी अभी सामान्य नागरिक की हैसियत से रजिस्टर्ड हो सकेंगे।
●app के माध्यम से हितग्राही अपने भुगतान की स्थिति देख सकेंगे।
● यदि कोई हितग्राही लाभ त्याग करना चाहे तो app के माध्यम से सम्भव है दर्ज कर सकते है।
● किसी हितग्राही की यदि मृत्यु हो जाती है तो app के माध्यम से तत्काल दर्ज किया जा सकता है।
● हितग्राही यदि कोई शिकायत हो तो शिकायत भी दर्ज कर सकता है एवम निराकरण की स्थिति भी देख सकते है।
यह भी पढ़ें: नाहिद, आसिफ, बकर… कॉलेज के वो 3 लड़के, जिन्होंने शेख हसीना का करवा दिया तख्तापलट
Editor in Chief