नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अंबाला कैंट स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस 12926 में आरपीएफ चेकिंग अभियान चला रही थी. जनरल क्लास में चेकिंग के दौरान सीट के नीचे दो महंगे ट्राली बैग रखे दिखे, पूछने पर साधारण से दिखने वाले दो लोगों ने हाथ उठाकर कहा, मेरे बैग हैं.
शक होने पर आरपीएफ ने बैग खुलवाया. बैग खुलते ही जीआरपी के साथ यात्रियों की आंखें फटी रह गयी हैं. बैग में करीब पांच करोड़ की ज्वैलरी भरी थी. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रेल से अवैध सोना, चांदी, शराब व नकदी ले जाने के रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहा है. उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अम्बाला व बठिंडा स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाकर पांच करोड़ से अधिक का माल पकड़ा गया.
अंबाला कैंट में गाड़ी सं० 12926 पश्चिम एक्सप्रेस से चैकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से क्रमश 02.00 किलोग्राम गोल्ड ज्वैलरी व अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमत 1,51,60,000 रुपये तथा 5,00,000 रुपये की नकदी बरामद की गई. बरामद हुए आभूषणों व नकदी के संबंध में कार्यवाही इनकम टैक्स विभाग व इलेक्शन कमेटी, अंबाला द्वारा की जा रही है.
इसके अलावा आरपीएफ बठिंडा द्वारा ट्रेन नंबर 12455 बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल कोच की चेकिंग के दौरान छह व्यक्तियों से 16,01,499 रुपये कीमत के 12 लैपटाप व अन्य सामान बरामद किये गये. उक्त छह व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली में मुखबिर खास की सूचना पर ट्रेन नंबर 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12951 मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस के पार्सल वैन से 24 नग जब्त किए गए, इनमें 498 ग्राम सोने की बाजार में कीमत लगभग 36,70,260 रुपये, 365.704 किग्रा चांदी कीमत लगभग 2,79,56,995 रुपये व 85,72,360 रुपये नकद (कुल कीमत 4,01,99,615 रुपये) बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: अवैध शराब भट्टी में महिलाओं ने की तोड़फोड़, शराब बनाने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यह भी पढ़ें: ‘80% आदमी अंतरंग नहीं होते’…पुरुषों के व्यवहार को लेकर सेक्स वर्कर का चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें: फिर पत्थरबाजों ने वंदे भारत को बनाया निशाना, लखनऊ से पटना जा रही ट्रेन पर अचानक बरसने लगे पत्थर, मची भगदड़
Editor in Chief