छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: शांत प्रकृति के लिए जाने जाने वाले भिलाई टाउनशिप में देर रात तकरीबन 2.30 बजे कोतवाली थाना के पास ग्लोब चौक पर गोलियां की आवाज से इलाका थर्रा उठा. दो गुटों के बीच की आपसी रंजिश में हुई गोलीबाली में एक शख्स घायल हो गया, जिसे रायपुर रिफर किया गया है.
दो गुटों के बीच गैंगवार
बता दें कि सप्ताहभर में भिलाई में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. रात को अनिल जोस और स्टेनली ग्रुप के बीच चल रहे विवाद की वजह से गोलीबारी की घटना होने की बात कही जा रही है. घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को रायपुर रिफर किया गया है. इस बीच पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी तक दोनो पक्षों से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वही इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, मिलेगी मोटी सैलेरी, आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई
यह भी पढ़ें:अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का ऐलान, कैंडिडेट्स को सेना ने इनसे बचने की दी सलाह
Editor in Chief