मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शरद चन्द्र वर्मा पिता राज कुमार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने दिनांक 11.11.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नि जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर कार्यरत् है जहां मंजू पाटले नामक महिला भी नर्स है, जिससे इसकी पत्नि व मंजू पाटले के साथ अच्छा जान पहचान है, जिससे वर्ष 2022 में वे लोग अन्य स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गये थे, जहां मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नामक व्यक्ति से मिलवाया और मंत्रालय रायपुर में अधिकारी होना बताते हुये मंत्रालय में नौकरी लगाने की बात बतायी।

मंजू पाटले से अच्छी जान पहचान होने के कारण उसके बातों पर विश्वास करके मंत्रालय में नौकरी लगने की मंशा से अलग-अलग किस्तों में मंजू पाटले के कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल पे एकाउण्ट पर कुल 459551/- रू. ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये, काफी समय निकल जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर मंजू पाटले से पैसों की मांग करने पर वह टाल मटोल करने लगी।

इसी प्रकार सतीश सोनवानी को भी पैसों के लिए कहने पर वह कोई जवाब नहीं देकर नम्बर ब्लॉक कर दिया है। वर्तमान में मंजू पाटले भी नम्बर ब्लॉक कर दी है, और अस्पताल में मिलने पर पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो, ज्यादा परेशान करोगे तो मरवा दूंगी कहते हुये धमकी दे रही है।

प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में म.प्र.आर. संगीता नेताम के हमराह टीम तैयार कर आरोपिया मंजू पाटले के सकुनत में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: कोरबा में जमीन से खजाना निकालने तांत्रिक साधना करते अंबिकापुर के पांच युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भरी सभा में भगवान श्री राम की मूर्ति लेने से किया इंकार, धक्के देकर साइड किया गया हिंदू !!!

यह भी पढ़ें: दुर्ग पुलिस का पत्रकारों पर दमनकारी रवैया – शांतिपूर्ण धरने को बर्बरतापूर्वक कुचलने का कुत्सित प्रयास

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
994SubscribersSubscribe

स्थानांतरण हुए शिक्षकों को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्राओं...

* क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में हटाए गए शिक्षक * बच्चों के भविष्य के साथ हों रहा खिलवाड़ सक्ती /स्वराज टुडे:  जिले के स्वामी आत्मानंद...

Related News

- Advertisement -