Featuredकोरबा

भिखारी के प्यार में पागल महिला अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर फरार, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

उत्तरप्रदेश
हरदोई/स्वराज टुडे: हरदोई जिले में 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी के साथ भाग गई है. महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर गई है. जिस भिखारी के साथ महिला भागी है वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भिखारी के साथ फरार होने के साथ-साथ घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 36 साल की एक महिला को घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. आखिर में उसी के साथ फरार हो गई. महिला के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है.

पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है. पीड़ित ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ वगैरह भी देख लेता था. पति के मुताबिक, उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें किया करती थी. 3 जनवरी को वह घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली लेकिन फिर वापस नहीं आई.

यह भी पढ़ें :  जिंदगी की भीख मांगती रही बहन, कहा- गर्भवती हूँ भैया, मत मारो...फिर भी भाई का नही पसीजा दिल

बकौल राजू- पत्नी घर में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर भी गई है. ये रुपये भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए थे. नन्हे बहला-फुसलाकर पत्नी को अपने साथ ले गया है. उसकी पहले से नीयत खराब थी. पुलिस से गुजारिश है कि पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए.

बच्चों को लेकर थाने पहुंचा पति

वहीं, इस पूरे मामले में हरपालपुर थाना के प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि राजू नाम के व्यक्ति ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. राजू ने कहा है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी उठाकर ले गई है. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित पति राजू ने कहा कि नन्हे मेरी पत्नी को ले गया है. दोनों के मोबाइल नंबर बंद बता रहे हैं. घर से पैसा भी गायब है. कम से कम 1 लाख 60 हजार रुपये नगद थे. हमारे 6 बच्चे हैं. 20 साल पहले शादी हुई थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती जेल में बंद अविवाहित युवती 25 दिन में हो गई गर्भवती, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की कोरबा इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिजनों को मुआवजा और उनके कातिलों को सख्त सजा देने की मांग 

यह भी पढ़ें: 1500 रु तनख्वाह वाला बावर्ची आज है 150 करोड़ का मालिक, जानिए जल्लाद सुरेश चंद्राकर की पूरी जन्म कुंडली, हेलीकॉप्टर से लेकर आया था दुल्हन

यह भी पढ़ें :  जिस जमीन पर अंबानी का महल एंटीलिया बना है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, कोर्ट कभी भी गिराने का दे सकता है फैसला: देखें विडियो

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button