Featuredकोरबा

भाजयुमो जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन दीपदान और अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  भाजयुमो जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन इमलीडुग्गु वार्ड में आयोजित दीपदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

IMG 20241117 WA0027

इस अवसर पर उन्होंने सभी को पूर्णिमा और दीप दान की बधाई और शुभकामनायें दी। इसी तरह पार्षद श्री देवांगन श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए। जहाँ उन्हींने व्यासपीठ को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री देवांगन रक्तदान कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने रक्त दान कर रहे युवाओं की सरहाना करते हुए कहा की सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। आप सभी समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैँ। आप लोगों के सहयोग से बहुत सारे जरूरत मंदो को नया जीवन मिलता है।

IMG 20241117 WA0026

श्री देवांगन के साथ हितानंद अग्रवाल , देवेंद्र पांडेय,विकास अग्रवाल, रवि महराज, रवि चंदेल ,कमलेश यादव सुशील पांडेय, रामकुमार राठौर,नरेंद्र गोस्वामी,पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश सागरमल, सुफल दास, कैलाश दास सुर्या यादव,कमल यादव, गुड्डा महराज,जीवन द्विवेदी, राजा महराज, भोलू नेताम, नागेश राजपूत,कुलदीप यादव, लल्लू विश्वकर्मा , राधे सारथी, मोहन यादव, प्रदीप बसोर, सुरज बंजारे , राजेश पटेल, सुरेश विश्वकर्मा,लक्ष चतुर्वेदी, अश्वनी यादव,श्रम सेवा भू स्थापित कामगार संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल सदस्य, भूपेंद्र पटेल लक्ष्मण पटेल अशोक पटेल गोविंद सारथी देसू पटेल विजय डॉक्टर विष्णु पटेल लक्ष्मण पटेल सुरेंद्र पटेल शैलेंद भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: रात में बार-बार टॉयलेट जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, इन 5 तरीकों से शरीर देता है संकेत कि सड़ने लगी है आपकी किडनी

यह भी पढ़ें: ज्यादा फॉलोअर्स पाने के चक्कर में युवक ने किया ऐसा पोस्ट, कि पहुंच गया सलाखों के पीछे

यह भी पढ़ें :  'घर में घुसकर मार रहा.' घबराए पाकिस्तान और परेशान अमेरिका ने किया बड़ा दावा, सुनकर कांप जाएंगे भारत के दुश्मन

यह भी पढ़ें: ना अंबानी ना अडानी, इस भारतीय शख्स के पास है 88 करोड़ की बुगाटी, सोचने पर मजबूर कर देंगे इसके फीचर्स

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button