छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गेरवा घाट स्थित आध्यात्मिक उर्जा पार्क में नववर्ष के शुभ अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष का स्वागत आपसी प्रेम, सौहार्द और आत्मिक ऊर्जा के साथ करना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाई-बहन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय स्मृति, दीप प्रज्वलन एवं मधुर गीतों के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी ने नववर्ष को सकारात्मक सोच, श्रेष्ठ संकल्प और आत्मिक उन्नति के साथ प्रारंभ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल एसईसीएल बलगी के सब एरिया मेनेजर देवेंद्र मेश्राम ने कहा कि नववर्ष स्नेह मिलन जैसे कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा की अत्यंत आवश्यकता है, जिसे ब्रह्माकुमारी संस्था राजयोग ध्यान के माध्यम से सहज रूप से प्रदान कर रही है। उन्होंने आत्मिक ऊर्जा पार्क को शांति और प्रेरणा का केंद्र बताते हुए संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की तथा सभी को नववर्ष में श्रेष्ठ विचार, श्रेष्ठ व्यवहार और श्रेष्ठ कर्म अपनाने का संदेश दिया।

बी.के.बिंदु दीदी ने अपने संदेश में कहा कि सच्चा नववर्ष तब मनाया जाता है जब हम अपने मन से नकारात्मक विचारों को छोड़कर सकारात्मकता को अपनाते हैं। राजयोग ध्यान के माध्यम से आत्मिक शक्ति को जागृत कर हम अपने जीवन को तनावमुक्त और आनंदमय बना सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रतिदिन कुछ समय आत्मचिंतन और ध्यान के लिए निकालने की प्रेरणा दी। बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने नववर्ष को “नया संकल्प, नया संस्कार” बताते हुए कहा कि आत्मिक ऊर्जा से भरपूर जीवन ही सच्ची सफलता का आधार है। उन्होंने प्रेम, क्षमा और सहयोग को जीवन में अपनाने पर बल दिया तथा कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का उद्देश्य हर आत्मा को शांति और शक्ति का अनुभव कराना है।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया गया। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं तथा मधुर स्नेह मिलन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन उपस्थित सभी के लिए प्रेरणादायक एवं यादगार रहा।
यह भी पढ़ें: खेत पर खाना खा रहे किसान पर तेंदुए का हमला, कुएं में गिरकर दोनों की हुई मौत
यह भी पढ़ें: यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस पलटाने की साजिश! लोगों की सूझबूझ से टला हादसा…वरना बिछ जाती यात्रियों की लाशें
यह भी पढ़ें: IIT हैदराबाद का 21 साल का जीनियस, 2.5 करोड़ की सैलरी का जॉब ऑफर पाकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Editor in Chief






