Featuredदेश

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला

पटना/स्वराज टुडे: बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर जमकर फायरिंग हुई है. यह फायरिंग मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. जानकारी के मुताबिक, अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है.

इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया.इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है.

एएसपी का दावा है कि पूर्व विधायक आनंद सिंह और उनके समर्थकों ने एक संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के लिए उक्त स्थान पर फायरिंग की. एएसपी ने बताया कि इस मामले पर जांच जारी है, उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. इस गोलीबारी में छोटे सरकार भी बाल- बाल बच गए हैं.

यह भी पढ़ें: मनी लान्ड्रिंग और लेवी वसूली मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के विशेष सचिव की जमानत अर्जी खारिज

यह भी पढ़ें :  ब्लॉक सुपरवाइजर के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

यह भी पढ़ें: सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव, छात्र-छात्राएं एक के बाद एक होने लगे बेहोश, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: कोटा में एक ही दिन में 2 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, इस महीने 6 ने खत्म कर ली जिंदगी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button