Featuredकोरबा

पुलिस ने जब्त किया 3 लाख 70 हजार का कबाड़, रेलवे की संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.06.2024 को हमराह स्टाफ सउनि परमेश्वर गुप्ता आरक्षक 342, 483 के टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। दौरान पेट्रोलिंग के रिस्दी चौक कोरबा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की न्यू गोल्डन ब्राउन कलर 06 कच्चा आईचर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 के चालक गुलशन कुमार महोबे के द्वारा अपने वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड परिवहन कर ले जाने वाला है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ जैन पब्लिक स्कूल के पास गोढी रोड कोरबा में दबिश देने पर उक्त वाहन में 10 टन लोहे का कबाड किमती करीबन 3.70,000/- रूपये भरा हुआ पाया गया जो वाहन चालक के द्वारा उक्त लोहे के कबाड के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त लोहे का कबाड को धारा 102 CrPC के तहत जप्त किया गया है।

उक्त जप्त शुदा वाहन क्रमांक आईचर वाहन कमांक सीजी 12 बीजे 7229 में लोहे के कबाड में रेल्वे का लोहे का सामान रखा होना पाया गया है। उक्त कबाड में रेल्वे का 02 नग फिस प्लेट मय 04 नग नट बोल्ट सहित 01 हिल ब्लाक क्लोसिग एवं 11 नग रेल स्क्रू होना पाया गया है। प्रकरण को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी ! रेलवे ने बढ़ाई असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी, 5696 से 18799 पद किये

यह भी पढ़ें: मक्का में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, हज गए 500 से अधिक लोगों की मौत, 68 भारतीय भी शामिल

यह भी पढ़ें :  जानें कौन हैं श्रीकांत शिंदे? जिनको महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर दिल्ली में हो रहा महामंथन

यह भी पढ़ें: कुम्हारी नगर पालिका के सीएमओ को हाई कोर्ट का नोटिस, याचिकाकर्ता के लंबित वेतन का भुगतान करने के निर्देश 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button