पुलिस टीम के द्वारा दो दुकान में छापा मार कर अवैध तरीके से बेच रहे मधु मुनक्का को जप्त किया गया, कुल 1223 पैकेट क़ीमत 37 हज़ार रुपये जप्त

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजा शराब एवं दुकानों में अवैध वस्तुओं की चेकिंग किया गया।

इसी कड़ी में थाना/चौकी अपने-अपने क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध समान बेचने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा सख्त कार्यवाही किया गया है।

थाना कोतवाली एवं सायबर सेल कोरबा के द्वारा ईतवारी मार्केट चौक के पास मुखबीर से सूचना मिली कि हीरालाल कलवानी, सोहेल पारेख अपने अपने किराना दुकान के सामने प्लास्टिक के बोरियों में मधु मुनक्का के सरीखे गोलियां रख कर बिक्री कर रहे हैं, कि सूचना पर अनावेदक 01 सोहेल पारेख ईतवारी बाजार का प्लास्टिक की बोरी में 1120 पैकेट मधु मुनक्का कीमत 34,200 रुपए का करीबन पेश किया 2 हीरालाल कलवानी द्वारा एक प्लास्टिक की बोरी में 103 पूड़ा मुनक्का (मधु मुनक्का जैसे गली) कीमत 3090 रुपए कीमती मुताबिक जपती पत्रक में जप्त कर अवैध मधु मुनक्का होने के संदेह पर धारा 106 बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

अनावेदक का नाम व पता-

01. सोहेल पारेख पिता अमीन पारेख उम्र 30 वर्ष साकिन पारेख ट्रेडर्स इतवारी बाजार कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा।
02. हीरालाल कलवानी पिता स्व. सतराम दास उम्र 58 वर्ष साकिन इतवारी बाजार।

यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: शादी में रोटियों पर थूक कर तंदूर में डाल रहा था शख्स, पकड़े जाने बोला- ‘उस्ताद’ ने ऐसा करने को कहा था, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: ‘फ्लोरा मैक्स’ कंपनी की एजेंट के पति ने की आत्महत्या, धोखाधड़ी और तगादे से था परेशान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सतर्क, ऑर्डर...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर चार्ज वसूल करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम...

Related News

- Advertisement -