Featuredदेश

पहाड़ों को चीरते हुए और समुद्र के अंदर से गुजरेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, देखें हाई स्पीड कॉरिडोर का ये वीडियो

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पहले फेज का काम तेजी से जारी है. 100 किमी का पुल तैयार हो चुका है. 250 किमी तक पिलर खड़े किए जा चुके हैं. देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी.

निर्माणाधीन हाई स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का एक वीडियो सामने आया है. कुछ इलाको में पहाड़ों को चीरते हुए भारत का पहला बुलेट ट्रेन टनल के जरिए सफर करेगा.

गुजरात के वलसाड जिले में 350 मीटर की पहली पहाड़ी सुरंग को तोड़ने का काम पूरा हो चुका है. 70 मीटर लंबाई का पहला स्टील पुल गुजरात के सूरत जिले में बनाया गया है. यह उन 28 स्टील पुलों में से पहला है, जो मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का हिस्सा होगा. मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी का सफर तीन घंटे में तय करेगी.

समुद्र के नीचे: बुलेट ट्रेन का 7 किलोमीटर का हिस्सा मुंबई में समुद्र के नीचे से गुजरेगा!
राज्यों का सफर: कुल 508 किलोमीटर के रास्ते में से 351 किलोमीटर गुजरात से और 157 किलोमीटर महाराष्ट्र से होकर गुजरेंगे.
ऊंचाई की सैर: कुल 92% यानी 468 किलोमीटर का ट्रैक ऊंचा (एलिवेटेड) होगा.
पहाड़ों से गुजरते हुए: 25 किलोमीटर का रास्ता सुरंगों से होकर गुजरेगा.
जमीन पर थोड़ा: 13 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर होगा.
नदियों और सड़कों को पार करते हुए: बुलेट ट्रेन 70 हाईवे और 21 नदियों को पार करेगी.
पुलों का जाल: 173 बड़े और 201 छोटे पुल बनाए जाएंगे.
शुरुआत में इतने डिब्बे: शुरुआत में 35 बुलेट ट्रेनें चलेंगी, जिनमें से प्रत्येक में 10 डिब्बे होंगे.
रोज इतने फेरे: ये ट्रेनें रोजाना 70 फेरे लगाएंगी.
एक ट्रेन में इतने लोग: एक बुलेट ट्रेन में 750 लोग बैठ सकेंगे.
बढ़ेगी क्षमता: बाद में 16 डिब्बों वाली ट्रेनें होंगी, जिनमें 1200 लोग बैठ सकेंगे.
भविष्य की योजना: 2050 तक इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 105 करने की योजना है.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button