Featuredछत्तीसगढ़

दो शिक्षिकाएं कर रही हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, परेशान ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से की दोनों को हटाने की मांग

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: गुणवत्ताहीन शिक्षा न देशहित में है और न शिक्षण संस्थानों के और न ही विद्यार्थियों के। अफसोस है कि जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। सरकार  शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पानी की तरह पैसा बहाती है। इसके बावजूद शिक्षा की बदहाली एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

मामला विकासखंड घरघोड़ा के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला फगुरम के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । विगत लगभग 13 वर्षों से कार्यरत शिक्षिकाओं द्वारा ना तो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और ना ही सही समय पर विद्यालय आकर अनुशासन का पालन नहीं किया जा रहा है ।

शिक्षिकाओं के द्वारा ही शिकायत करने वाले पुरुषों के विरुद्ध करा दी जाती है छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट

विडंबना यह है कि कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को मात्रा व पहाड़ा व शब्द ज्ञान नहीं आ रहा है।  इस बात को पालक या गांव के अन्य व्यक्तियों के द्वारा बोले जाने पर पूर्व में शिक्षकों के द्वारा पुरुषों के खिलाफ छेड़ खान एवं गंदे गंदे आरोप लगाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी और जब भी सुधार की बात कही जाती है शिक्षिकाओं के द्वारा यह धमकी बार-बार गांव वालों को दी जाती है।

विगत गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के दौरान बीच में ही शिक्षिका टेरेसा चौहान के द्वारा कार्यक्रम को मंच में चढ़कर बंद करा दिया गया । वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों के पूछने पर शिक्षिका टेरेसा चौहान के द्वारा कहा गया कि यह मेरा स्कूल है, मैंने बंद किया है , इसमें पूछने वाले आप कौन होते हैं । इतना कह कर लड़ाई शुरू कर दिया गया। वहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों बीडीसी पंच सरपंच को गाली देते हुए शिक्षिका निशा डनसेना एवं शिक्षिका टेरेसा चौहान के द्वारा चप्पल से मारने की बात कही गई व प्रधान पाठक देवांगन सर को बेट से मारने की बात कही गई एवं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकते कहकर उनसे धक्का मुक्की करने लगी। पहले कई बार मध्यान भोजन बनाने वाली महिलाओं से भी लड़ाई झगड़ा कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 25 मार्च 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

IMG 20240223 WA0011 IMG 20240223 WA0010

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यह दोनों शिक्षिकाओं को इस स्कूल से नहीं हटाया जाता है , तो हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे और आगे भी हमारा आंदोलन चलता रहेगा।

क्या कहते हैं प्रधान अध्यापक किशोर कुमार देवांगन

शिक्षिकाएं टेरेसा चौहान और निशा डनसेना के विरुद्ध शिकायतें कई बार ऊपर की जा चुकी है पर इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही अब तक नही की गई। इसके चलते इनकी दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। उन दोनों की वजह से आज हमारे स्कूल का नाम पूरे जिले में बदनाम हो रहा है। अगले महीने बच्चों की वार्षिक परीक्षा होने वाली है पर इन परिस्थितियों को देखकर मुझे बच्चों की पढ़ाई की फिक्र है।

उधर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button