Featuredदुनिया

दुनिया के सबसे दमदार बॉडीबिल्डर की मौत, महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ‘दुनिया के सबसे ताकतवर बॉडीबिल्डर’ के नाम से मशहूर इलिया ‘गोलेम’ येफिमचिक का 36 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें छह सितंबर को अस्पताल ले जाया गया था, जहां वह कोमा में चले गए थे।

कुछ दिनों बाद 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई। डेलीमेल ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि हार्ट अटैक आने के बाद एंबुलेंस के आने का इंतजार करते हुए उनकी पत्नी एना ने छाती को कम्प्रेस भी किया था। बाद में उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

plane hijacking 35 33

एना ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘मैंने इस पूरे समय प्रार्थना करती रही। मैंने हर दिन उनके साथ बिताया। उनका दिल दो दिनों तक धड़का, लेकिन डॉक्टर ने मुझे एक भयानक खबर दी कि उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। मैं संवेदना व्यक्त करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। यह महसूस करना दिल को छू लेने वाली है कि मैं इस दुनिया में अकेली नहीं रह गई हूं। इतने सारे लोगों से मुझे मदद और समर्थन मिल रहा है।’

इलिया ने कभी भी किसी प्रोफेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इस बेलारूसी बॉडी बिल्डर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा था। उन्होंने नियमित रूप से अपने फैंस के साथ वीडियो साझा किए। उन्हें ‘द म्यूटेंट’ उपनाम भी मिला। जानकारी के मुताबिक, इलिया दिन में सात बार खाना खाते थे और अपने शरीर को बनाए रखने के लिए 16,500 कैलोरी से कंज्यूम करते थे। इसमें 2.5 किलोग्राम स्टेक और सुशी के 108 टुकड़े शामिल थे। उनका वजन 340 पाउंड था और वह 6 फीट एक इंच लंबे थे। आउटलेट के अनुसार उनकी छाती 61 इंच और उनके बाइसेप्स 25 इंच मापी गई थी।

यह भी पढ़ें :  74 साल की उम्र में कैंसर को हरा दिया! कभी डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, रूटीन जानकर दंग रह जाएंगे

कथित तौर पर स्कूल में उनका वजन सिर्फ 70 किलो था और वह पुश-अप्स नहीं कर सकते थे। हालांकि, वह अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और सिल्वेस्टर स्टेलोन से प्रेरित थे और उन्होंने अपने शारीरिक विकास पर काम करने का फैसला किया। उन्होंने बताया था, ‘मेरा परिवर्तन वर्षों के कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन का परिणाम है। इन्हें मैंने व्यायाम, शरीर विज्ञान और पोषण की समझ के साथ बनाया था। मेरा मिशन लोगों में एक कार्य नैतिकता स्थापित करना है ताकि वे अपने डर को दूर कर सकें।’ इलिया चेक गणराज्य, दुबई और अमेरिका में रहते थे।

यह भी पढ़ें: आधी रात को नर्सिंग होम बुलाया, गैंगरेप करने ही वाले थे कि नर्स ने काट दिया डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट

यह भी पढ़ें: पार्षद अर्चना अग्रवाल पर भयादोहन और प्रताड़ना का आरोप, 50 हजार की रिश्वत नहीं देने पर कर दिया है पूरे परिवार का जीना हराम, प्रेसवार्ता के दौरान फुट-फुटकर रोया पीड़ित गोपेन्द्र कुमार पाण्डेय

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट ADM को सीएम ने किया निलंबित, 5000 रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button