Featuredकोरबा

तृतीय रमेश पासवान पत्रकारिता सम्मान युधिष्ठिर राजवाड़े को, व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जयंती पर आज होगा आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  औद्योगिक नगर में प्रगतिशील विचारों के लिए ताजिंदगी संघर्ष करने वाले वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान पत्रकारिता 2024 का तीसरे वर्ष का सम्मान पत्रकार युधिष्ठिर राजवाड़े को प्रदान करने की घोषणा सम्मान के संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा द्वारा की गई। उन्होंने बताया यह सम्मान व्यंग्य लेखक हरिशंकर परसाई की जयंती दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नथमल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 22 अगस्त2024 दिन गुरुवार को *साहित्य भवन* , कोरबा में शाम पांच बजे प्रदत्त किया जाएगा।इस गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सर्व श्री किशोर शर्मा, मौहम्मद युनुस दनियाल पुरी , के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। श्री रोहरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि युधिष्ठिर राजवाड़े, संपादक दिव्य आकाश द्वारा पत्रकारिता के लिए समर्पण भाव प्रदर्शित किया है वह इस सम्मान को प्रदान करने का कारण बना है।

उन्होंने रमेश पासवान के संघर्ष की थाती को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। ज्ञात हो कि 2022 से प्रारंभ दैनिक लोक सदन द्वारा रमेश पासवान पत्रकारिता सम्मान में दस हजार रुपए की नकद राशि प्रदाय की जाती है। अभी तक यह सम्मान अंचल के दो महत्वपूर्ण पत्रकारों सुख सागर मन्नेवार एवं सत्यनारायण पाल (सत्या )को प्रदान किया गया है ।

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: लो जी, WHO ने भी कह दिया इन 7 फूड को या तो कम खाएं या फिर खाना ही बंद कर दें

यह भी पढ़ें: भारत बंद का कहर: बिहार-राजस्थान में दिखा जबरदस्त असर, पॉइंटर से जानें बड़ी बातें

यह भी पढ़ें: देश में मंडरा रहा मंकी पॉक्स का खतरा, AIIMS की गाइडलाइंस जारी, मरीज में दिखे ऐसे लक्षण तो तुरंत करें आइसोलेट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button