डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में छात्र संघ चुनाव का सफल आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में 14 अगस्त 2025 को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ छात्र संघ चुनाव का सफल आयोजन किया गया। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विद्यालय के सभी छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को मतदान द्वारा चुनने का अवसर प्राप्त किया।

चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न हुई। मतदान से पहले सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विचार योजनाएं और संकल्प छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किए। चुनाव में विद्यालय प्रशासन, अध्यापकगण और चुनाव प्रभारी अध्यापकों ने मिलकर सुनिश्चित किया कि संपूर्ण प्रकिया अनुशासन और नियमों के अंतर्गत संपन्न हो।

IMG 20250818 WA0520

इस चुनाव के माध्यम से छात्रों ने न केवल लोकतंत्र के महत्व को समझा बल्कि नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, जिम्मेदारी और संवाद कौशल जैसी महत्वपूर्ण योग्यताओं का भी विकास किया। विजयी प्रत्याशियों का नामांकन घोषित होते ही विद्यालय प्रांगण में उत्साह और उमंग का वातावरण छा गया।

विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में विजेता रहे विद्यार्थी हैं प्रधान छात्र गौरव पाण्डेय, प्रधान छात्रा जसदीप कौर, उप प्रधान छात्र यश केशरवानी, उप प्रधान छात्र प्रांजल साहू, संस्कृति सचिव गुंजन राजपुत, अन्नया गंगराज, खेल सचिव गौरव झा, वी. ज्ञानवी, अनुशासन प्रभारी गौरव याद, अनशिका चंद्रा।

विद्यालय के चारो हाउस में विजयी हाउस कैप्टन और हाउस उप कैप्टन इस प्रकार रहे –
नीला रंग – विश्वास हाउस – आयुष सिंह, राम्या बरहेट, शिक्षक इंचार्ज श्रीमती सीमा पटेल.
हरा रंग – चेतना हाउस – नीरज प्रजापति, कशिश देवांगन, शिक्षक इंचार्ज श्रीमती पूजा शर्मा. लाल रंग – उद्यम हाउस – डोमिशा कुर्रे, आरूषी सिंह, शिक्षक इंचार्ज श्री मनीष अग्रवाल. संतरा रंग – तेजस हाउस – पलक मिश्रा, शौली साहू, शिक्षक इंचार्ज श्री सत्या कृष्ण पिठानी. सभी विजयी उम्मीदवारों को विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रिंकू बैरागी एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रदान की।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग: दीपका में 23 वर्षीय युवती की हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की ली जा रही मदद

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय सोनवानी प्रभारी साइबर क्राइम सेल कोरबा एवं सम्माननीय अतिथिगण श्री वी. के. सिंह, श्री रवि चौबे कांस्टेबल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजय सोनवानी जी ने अपने उद्बोधन में साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का जिम्मेदारी पूर्वक प्रयोग करना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। सोशल मीडिया के दुरूपयोग, फर्जी समाचार और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर उन्होनें जागरूक किया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने विचार स्वतंत्रता से रखें, लेकिन मर्यादा और सभ्यता का ध्यान रखते हुए।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रिंकू बैरागी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यालय में लोकतांत्रिक परम्पराओं को सजीव रखनें का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह केवल पद प्राप्त करने की प्रकिया नही है, बल्कि नेतृत्व, सेवा-भावना, अनुशासन और टीम वर्क को विकसित करने का माध्यम भी है।

अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री अनुराग भास्कर जी ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र का बीज विद्यालय में बोया जाता है, और यह बीज ही भविष्य में देश का जिम्मेदार, ईमानदार और सशक्त नागरिक देता है, यह कहते हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -