Featuredफ़िल्मी

जी टीवी पर रोजाना शाम 7 बजे ‘इक कुड़ी पंजाब दी’

मुम्बई/स्वराज टुडे: जी टीवी पर रोज़ाना शाम 7.00 बजे प्रसारित होने वाला शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में अब रोमां‌स का ऐसा तड़का देखने को‌ मिलेगा कि दर्शक इस शो को देखते वक्त अपनी नज़रें नहीं हटा सकेंगे। डोम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस टीवी शो में अविनेश रेखी, तनीषा मेहता और मोनिका खन्ना की मुख्य भूमिका है।

IMG 20240321 WA0026 IMG 20240321 WA0022

पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में हीर (तनीशा मेहता) और रांझा (अविनाश रेखी) के बीच बेपनाह मोहब्बत रहने के बावजूद उनके बीच विकसित लव केमिस्ट्री में नया मोड़ तब आता है जब रांझा की विधवा भाभी तेजी (मोनिका खन्ना) की इंट्री होती है जिसकी शादी रांझा से पहले ही तय हो चुकी है। ऐसे में क्या हीर और रांझा को इस जीवन में एक-दूसरे का साथ मिल पाएगा या फिर उन्हें एक-दूजे को पाने के लिए अगला जन्म लेना होगा ? यही ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ का केंद्रबिंदु है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ज़ी 5’ पर भी दर्शकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :  निर्वाचन शाखा की घोर लापरवाही, मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष का नाम, कलेक्टर से की गई शिकायत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button