Featuredकोरबा

जिले में एक निजी कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन 21 दिसंबर से, काम से निकालने का आरोप

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में संचालित एक निजी कंपनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया हैं। लगातार इसके कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं। आरोप लगाते हुए कर्मियों ने जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक सहित एसईसीएल प्रबंधन से शिकायत की है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 21 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिकायत में कर्मियों का कहना है कि एक टीपर चालक उक्त निजी कंपनी में पिछले दो वर्ष से कार्यरत थे। 6 सितंबर 2024 को उन लोगों को पुनः कम्पनी के द्वारा काम पर रखा गया तथा 9 सितंबर 2024 को अचानक से टेक्निकल प्रॉब्लम बोलकर काम से बैठा दिया गया। जिसका निराकरण आज तक नही किया गया है। उन्हें जीवन यापन करने के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है।
बताया जा रहा हैं की पूर्व में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान यह वादा किया गया था कि कंपनी के पूर्व सभी कामगारों को वापस अपने नये साइड पर काम पर रखा जाएगा। 10 दिवस के भीतर नौकरी प्रदान नहीं करने पर वे 21 दिसंबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निजी कंपनी के प्रबंधन एवं एसईसीएल प्रबंधन की होगी।

यह भी पढ़ें: जिले के रजगामार क्षेत्र में फ्लोरा मैक्स कंपनी का दफ्तर सील किया पुलिस ने, टीम लीडर ने यहां से किया है लगभग 1.50 करोड़ का कारोबार

यह भी पढ़ें: बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर अवैध उत्खन्न पर खनिज की बड़ी कार्यवाही, खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 19 वाहन जप्त

यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर मौत, मचा हड़कंप

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button