Featuredकरियर जॉब

जिले के एकल शिक्षक, शिक्षक विहीन व दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में मानदेय आधार पर शिक्षकों की होगी भर्ती, 30 सितंबर तक पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक/शिक्षक विहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में मानदेय पर 96 शिक्षक रखे जाने हेतु पात्र आवेदकों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आवेदकों के पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के पास संबंधित विषय में स्नातक व बीएड की शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। इसमें ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय, विकासखंड/जिला के क्रम में अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह व्यवस्था अप्रैल 2025 तक के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूल में ही आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। भर्ती हेतु आवेदक का चयन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जारी निर्देश का अवलोकन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सिटी सेंटर मॉल में एक कारोबारी के यहां फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसरों ने मारा छापा, डर दिखाकर हड़प लिए ढाई लाख और हो गए फरार

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में बाल मजदूर का कटा हाथ, फैक्ट्री को किया गया सील, FIR भी दर्ज

यह भी पढ़ें: सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला,निलंबित हुए छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा

यह भी पढ़ें :  बजट 2024 को लेकर वित्त मंत्री ओपी प्रेसवार्ता में पत्रकारों से हुए मुखातिब

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button