छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: लोक विज्ञान पर्यावरण सुधार संतुलित विकास के लिए विज्ञान छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा वैज्ञानिक चेतना और जनोन्मुखी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था है भारत कि प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले दिवस के अवसर पर ग्राम चुहिया एवं दर्री क्षेत्र मे कार्याक्रमों का आयोजन किया गया चुहिया ग्राम मे लोकेश राज चौहान द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता महिला समिति से बालिकाओं कि शिक्षा के महत्त्व के सम्बन्ध मे चर्चा कि गयी ।
इस सम्बन्ध मे किये जा सकने वाले प्रयासों के लिए भी प्रेरित किया गया निधि सिंह द्वारा महिलाओ के अधिकारों एवं स्वस्थ समस्याओ के साथ अन्धविश्वास इसका महिलाओं पर पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभाव एवं निवारण सम्बन्धी चर्चा कि गयी जैसा कि हम सभी जानते है कि चाहे वो ऑनलाइन धोकाधढी हो या अन्धविश्वास कि आड मे महिलाओ के साथ होने वाले अपराध है बढ़ रहे है ऐसे में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक हैग्राम चुहिया बैगा पारा में लोकेश राज चौहान द्वारा ग्राम के युवकों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं रुख मितान चिरई मितान और सर्प मितान बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके द्वारा वह
पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके
डीटीसी कोचिंग क्लासेस दारी में रुखसार खातून एवं सना शेख द्वारा कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर आतिफ इकबाल और महफूज अली की उपस्थिति में सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख का महिला शिक्षा में योगदान के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई एवं जीवन में शिक्षा के महत्व के संबंध में रुखसार खातून द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया गया उन्होंने सावित्रीबाई फुले की जीवन के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
ग्राम चुहिया में कार्यक्रम का संयोजन ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की संयोजक मितानिन शर्मिला भार्या एवं श्री भास्कर जी एस.एफ.सी आरोग्य प्रोजेक्ट द्वारा सफलतापूर्वक किया गया छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के युवा कार्यकर्ता लोकेश राज,चौहान सागर साहू, रुखसार खातून नंदिनी गुप्ता युवा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Editor in Chief