
8 दुकानदारों पर नोटिस के साथ अवैध परिवाहन करते वाहनों पर भी हुई कार्यवाही
बिलासपुर/स्वराज टुडे: खनिज विभाग की दुकान के सामने स्टॉक रखने वाले दुकानदारों पर खनिज ने नोटिस की कार्यवाही की,जिला खनि अमला बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 22-11-2024 को तखतपुर , सकरी क्षेत्र में खनिज रेत / गिट्टी के ट्रेडिंग / भण्डारण करने वाले ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए खनिज वैधता के सम्बन्ध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया I
नोटिस जारी ट्रेडर्स का नाम
1. यादव बिल्डिंग मटेरिअल्स – राजकुमार यादव तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
2. पंजाब ट्रेडर्स – जीतेन्द्र सिंह हुरा तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
3. शिवा ट्रेडर्स – शिवा जायसवाल ग्राम – जरेली तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
4. श्याम एजेंसी – महेश अग्रवाल ग्राम – खपरी तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
5. अक्षत ट्रेडर्स – अक्षत अग्रवाल ग्राम – खपरी तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
6. कामाख्या ट्रेडर्स – मनीष अग्रवाल ग्राम – बिनौरी तहसील सकरी जिला बिलासपुर
7. श्री राम हार्डवेयर & ट्रेडर्स – अनिल कुमार पांडे ग्राम – कटाकोनी तहसील – सकरी जिला – बिलासपुर
8. सब ट्रेडर्स – उत्तम तिवारी ग्राम – कटाकोनी तहसील – सकरी जिला – बिलासपुर
साथ ही अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रेक्टर एवं ट्रेलर का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है I
*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: शादी के चार साल बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध, पत्नी को पता चली सच्चाई.तब उड़ गए उसके होश
यह भी पढ़ें: तहसीलदार को पुलिस ने थाने में जमकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन

Editor in Chief