Featuredछत्तीसगढ़

कमल सोनी स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 के बने बिलासपुर एंबेसडर

उपमुख्यमंत्री के साथ शहर के 20 गणमान्य नागरिक को बिलासपुर नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

बिलासपुर/स्वराज टुडे :- भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 टूल किट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत स्मपूर्ण भारत वर्ष में नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं जिसमे बिलासपुर नगरी निकाय में से 20 लोगो जो अलग अलग क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं जिसमे उपमुख्यमंत्री अरुण साव से लेकर कमल सोनी समाज सेवी के साथ सराफा एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष को भी बनाया गया हैं।

इनके अलावा डा कमल किशोर, डा विनोद तिवारी,मुकुल तिवारी,डा ए के वर्मा,रोशन तिवारी,एविन खान,निधि तिवारी,उमा नेताम,प्रकाश,नवदीप सिंग,मोनिका लांबा,किरण चावला,नितिन,विपुल शर्मा,कुलदीप पुनिया, शांतनु खंडेलवाल,निशु सिंह,विशाल पाठक भी बनाए गए ।

यह भी पढ़ें :  7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने मांगे 1 लाख 70 हजार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button