Featuredकोरबा

आदिवासी शक्तिपीठ में शंभू शक्ति सेवा के तत्वाधान में पांच दिवसीय सैंसुइ कराते का प्रशिक्षण प्रारम्भ

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनाँक 6/10/2024 से लेकर दिनाँक 10/10/2024 तक विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा छत्तीसगढ़ में शंभू शक्ति सेवा के तत्वाधान में सैंसुइ कराते का प्रशिक्षण सहित पांच दिवसीय अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

IMG 20241006 WA0031

IMG 20241006 WA0026

आज के उद्घाटन समारोह में सैंसुइ कराते एशोसिएशन चाम्पा जांजगीर जिला के अध्यक्ष एवं ब्लैक बेल्ट (4) डॉन तीन बार के स्टेट चैंपियन एवं नेशनल चैंपियन श्री रामू भैना मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए साथ ही भुवन भैना, ब्लैक बेल्ट जिन्होंने श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया जिंबॉब्वे देश में देश के तरफ से अंतरराष्ट्रीय कराते खेल में भाग लिया, और मुकाम हासिल की उनके साथ ममता कौशिक जिन्होंने वर्तमान में भारत की ओर से सैंसुइ कराते में अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण मास्को ( रूस) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सैंसुइ कराते स्पर्धा में भाग लेने हेतु भारत की ओर से चयन किया गया है ।

IMG 20241006 WA0032

आज वह भी प्रथम दिवस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर अपने अदभुत कौशल का परिचय कराते हुए आए हुए प्रशिक्षणर्थियों प्रशिक्षित किया यह पांच दिवस तक चलने वाली शिविर में अलग-अलग दिवस में अलग-अलग जिले से प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे उपरोक्त प्रशिक्षण के कार्यक्रम में शक्ति जिला चाम्पा जांजगीर जिला, कोरबा जिला कोरिया जिला बैकुंठपुर सुहागपुर एवं अन्य जिलों से भी प्रशिक्षण प्राप्त करने जूनियर व सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाएं आई हुई है ।

IMG 20241006 WA0030

आज के कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान एवं शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज संगठन प्रमुख रमेश सिरका शंभू शक्ति सेवा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शांडिल्य एवं शंभू शक्ति सेना महिला प्रभाग से सुनीता सिरका एवं सुश्री खैरवार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे श्री मोहन सिंह प्रधान, निर्मल सिंह राज एवं रमेश सिरका जी के द्वारा मुख्य प्रशिक्षक रामू भैना जी का अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें :  स्पेशल फेयर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री की मौत

यह भी पढ़ें: मुंबई में एनसीपी नेता की चाकू घोंपकर हत्या, अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 14298 वैकेंसी के लिए शुरू हुई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: तालाब में नहाते वक्त चार साल की बच्ची के गुप्तांग में घुसा जोंक, डॉक्टरों की सूझबूझ से बची बच्ची की जान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button