
मुम्बई/स्वराज टुडे: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के पति निखिल नंदा पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। निखिल नंदा और अन्य 9 लोगों पर यूपी के बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी डीलर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और उनके खिलाफ दातागंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है।
बता दें, निखिल नंदा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
धोखाधड़ी के मामले में निखिल नंदा पर FIR
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमजापुर गांव के निवासी ज्ञानेंद्र ने नंदा और कंपनी के लोगों पर ये शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि उनके भाई जितेंद्र सिंह जो दातागंज में ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे, उनपर कंपनी के अधिकारियों ने ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ाने के लिए दबाव डाला और मेंटली टॉर्चर किया। बिक्री में सुधार नहीं होने पर उनकी एजेंसी को बंद करने की धमकी दी। इस दबाव के चलते जितेंद्र ने अवसाद में आकर 22 नवंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसको लेकर ज्ञानेंद्र ने पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट तक जब मामला गया तो नंदा समेत कंपनी के अन्य 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
कौन हैं निखिल नंदा?
बता दें, निखिल नंदा पेशे से बिजनेसमैन हैं। वह कपूर खानदान के सदस्य हैं। रिश्ते में वह ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर के भांजे लगते हैं। उनकी माता का नाम रितू नंदा और पिता का नाम रजन नंदा है। वहीं निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा से हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम नव्या नंदा और अगसत्य नंदा है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा… चला कानूनी डंडा
यह भी पढ़ें: साला ही निकला हनीट्रैप का मास्टरमाइंड, जीजा को बंधक बनवाकर बहन से मांगी 12 लाख की फिरौती
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर हाहाकार! स्थिति बिगड़ती देख प्रयागराज की सड़कों पर उतरी सेना

Editor in Chief