छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: पुलिस महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन एवं पुलिस स्टाफ के टीम गठित कर लगातार महिला संबंधी अपराध छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पूर्व में दिनांक 18.11.2023 को संदीप लास्कर अपने क्लीनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया था, अपने द्वारा खींची गई फोटो को वायरल करने की धमकी दिया था उसके बाद धमकी एवं ब्लैकमेल करते हुए शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती मेरी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा है।
प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु टीम लगायी गयी। आरोपी घटना की रिपोर्ट के बाद से सकुनत से फरार था। जिसकी लगातार ग्राम पौंसरा, जलसो सेमरताल, आसपास के गांव तथा आरोपी के रिश्तेदारी में तथा सीपत, मस्तूरी क्षेत्र में होने की सूचना पर सीपत थाना क्षेत्र, मस्तूरी थाना क्षेत्र लगातार पतासाजी किया जा रहा था।
दिनांक 04.01.2025 को मुखबीर से आरोपी संदीप लास्कर के ग्राम किरारी थाना मस्तूरी क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर आरोपी संदीप लास्कर को ग्राम किरारी के शासकीय प्राथमिक शाला के आसपास होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी संदीप लास्कर पिता नंद कुमार लास्कर उम्र 25 साल साकिन पौंसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।
छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, आरक्षक वीरेंद्र भाई, उदय पाटले ,भास्कर साहू,म.आर. उत्तरी भारती का सराहनीय योगदान है।
यह भी पढ़ें:सिंधु घाटी लिपि पढ़ने वाले को मिलेंगे 10 लाख अमेरिकी डॉलर. मुख्यमंत्री स्टालिन का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें:कौन हैं महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बने तीन फीट के छोटू बाबा, 32 साल से नहीं किया स्नान
Editor in Chief