अंधेरी के फोर स्टार होटल गोल्डफिंच में हुआ दिल का सौदा

- Advertisement -

मुंबई/स्वराज टुडे: जी हां अंधेरी के फोर स्टार होटल गोल्डफिंच में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता कमल कुमार के दिल का सौदा हो गया। दरअसल ये सौदा निर्माता निर्देशक दविंद्र खन्ना के सॉन्ग की शूटिंग में हुआ। यहां दिल का सौदा गाने की शूटिंग चल रही थी। जहां कमल कुमार घिमिरे के साथ मोनिका, चिन्मय चौगले, आशा अफ्रेड, लक्ष्मण, सोनिया मेयर्स ने भी अपने दिल का सौदा कर लिया। गीतकार संगीतकार मेवा लाल के इस सॉन्ग को जानी मानी गायिका पामेला जैन ने बड़ी ही शिद्दत के साथ गाया है।

इस गाने में मुख्य डांसर के रूप में चैरा फर्नांडिस दिखाई देंगी, ये गाना कोरियोग्राफ भी चैरा ने किया है। गाने के डी ओ पी अली खान है।
इस गाने के बारे में बातचीत करते दविंद्र खन्ना ने बताया कि ये गाना एक रेट्रो सॉन्ग है, जो मुझे लगता है हर बार, रेस्टोरेंट में जरूर बजेगा। इसमें आज की सच्चाई को बताने की कोशिश की गई है, आज हर कोई किसी ना किसी को धोका दे रहा है। अपने दिल का सौदा कर रहा है।

ये गाना बार में चल रहा है जहां हमारे दो किरदार भी है जिनमें एक कमल जी है जिनको उनकी बीबी ने धोका दिया है, दूसरी आशा है जिसको उसके बॉय फ्रेंड ने धोका दिया है। गाने के बारे में कमल जी ने कहा कि उनका ये पहला सॉन्ग जिसमें उन्हें फूल एनर्जी के साथ डांस करने का मौका मिला है।

हिंदी, कनाडा फिल्मों के साथ सीरियल, वेब सीरीज तो बहुत की पर गाने का ये पहला मौका मुझे खन्ना साहब ने दिया है। ये मेरे लिए अलग ही अनुभव रहा, पूरी यूनिट एक फैमिली की तरह पिकनिक मानते काम कर रही थी। गाने की बात कहूं तो पूरी यूनिट को गाना इतना अच्छा लगा कि सब ने रीलस भी बना ली। मुझे पूरा यक़ीन है ये गाना जरूर वायरल होगा और खन्ना साहब को एक अलग मुकाम तक ले जाएगा।

गाने में आशा, मोनिका सोनिया ने भी अपना वेस्ट देने की कोशिश की है, सभी ने गाना की तारीफ करते हुए एक है बात कही हिट है। इस गाने में प्रचारक पत्रकार लक्ष्मण भी दिखाई देंगे।
ये गाना 12 दिसम्बर को रिलीज होगी।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सतर्क, ऑर्डर...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर चार्ज वसूल करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम...

Related News

- Advertisement -