Featuredफ़िल्मी

अंधेरी के फोर स्टार होटल गोल्डफिंच में हुआ दिल का सौदा

मुंबई/स्वराज टुडे: जी हां अंधेरी के फोर स्टार होटल गोल्डफिंच में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता कमल कुमार के दिल का सौदा हो गया। दरअसल ये सौदा निर्माता निर्देशक दविंद्र खन्ना के सॉन्ग की शूटिंग में हुआ। यहां दिल का सौदा गाने की शूटिंग चल रही थी। जहां कमल कुमार घिमिरे के साथ मोनिका, चिन्मय चौगले, आशा अफ्रेड, लक्ष्मण, सोनिया मेयर्स ने भी अपने दिल का सौदा कर लिया। गीतकार संगीतकार मेवा लाल के इस सॉन्ग को जानी मानी गायिका पामेला जैन ने बड़ी ही शिद्दत के साथ गाया है।

IMG 20241208 WA0028 IMG 20241208 WA0026

इस गाने में मुख्य डांसर के रूप में चैरा फर्नांडिस दिखाई देंगी, ये गाना कोरियोग्राफ भी चैरा ने किया है। गाने के डी ओ पी अली खान है।
इस गाने के बारे में बातचीत करते दविंद्र खन्ना ने बताया कि ये गाना एक रेट्रो सॉन्ग है, जो मुझे लगता है हर बार, रेस्टोरेंट में जरूर बजेगा। इसमें आज की सच्चाई को बताने की कोशिश की गई है, आज हर कोई किसी ना किसी को धोका दे रहा है। अपने दिल का सौदा कर रहा है।

IMG 20241208 WA0027

ये गाना बार में चल रहा है जहां हमारे दो किरदार भी है जिनमें एक कमल जी है जिनको उनकी बीबी ने धोका दिया है, दूसरी आशा है जिसको उसके बॉय फ्रेंड ने धोका दिया है। गाने के बारे में कमल जी ने कहा कि उनका ये पहला सॉन्ग जिसमें उन्हें फूल एनर्जी के साथ डांस करने का मौका मिला है।

IMG 20241208 WA0029

हिंदी, कनाडा फिल्मों के साथ सीरियल, वेब सीरीज तो बहुत की पर गाने का ये पहला मौका मुझे खन्ना साहब ने दिया है। ये मेरे लिए अलग ही अनुभव रहा, पूरी यूनिट एक फैमिली की तरह पिकनिक मानते काम कर रही थी। गाने की बात कहूं तो पूरी यूनिट को गाना इतना अच्छा लगा कि सब ने रीलस भी बना ली। मुझे पूरा यक़ीन है ये गाना जरूर वायरल होगा और खन्ना साहब को एक अलग मुकाम तक ले जाएगा।

यह भी पढ़ें :  मुंबई में बड़ा हादसा, गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही नाव पलटी; 13 लोगों की मौत, 101 को बचाया गया

IMG 20241208 WA0025

गाने में आशा, मोनिका सोनिया ने भी अपना वेस्ट देने की कोशिश की है, सभी ने गाना की तारीफ करते हुए एक है बात कही हिट है। इस गाने में प्रचारक पत्रकार लक्ष्मण भी दिखाई देंगे।
ये गाना 12 दिसम्बर को रिलीज होगी।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button