होटल में दूसरी महिलाओं संग रंगरेलियां मना रहा था पति, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो मच गया बवाल

- Advertisement -

उड़ीसा
भुवनेश्वर/स्वराज टुडे: पत्नी को अपने पति की हरकतें पसंद नहीं थीं. उसे शक था कि पति घर से बाहर जाकर बाजारू लड़कियों के साथ गंदा काम करता है। लेकिन उनके पास न तो सबूत थे और न ही चश्मदीद.

पत्नी परेशान रहती थी लेकिन एक दिन उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया और उसे न सिर्फ अपने पति के खिलाफ चश्मदीद गवाह मिले बल्कि अपने पति की हरकतों का सबूत भी अपनी आंखों से देखने को मिला। इसके बाद शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, वो भी एक होटल में. पुलिस और होटल स्टाफ तमाशबीन बने रहे। लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे हर किसी की आंखें फटी रह गईं.

डाली ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए होटल में मारा छापा

ये सब हुआ ओडिशा के भुवनेश्वर के पाटिया इलाके के एक होटल में. होटल में अचानक एक महिला कुछ लोगों के साथ पहुंची. वहां महिला और उसके पड़ोसियों के अलावा पुलिस भी मौजूद थी. महिला को खबर मिली थी कि उसका पति इस होटल के एक कमरे में रंगरेलियां मनाने आया है. और अब भी वह होटल के अपने पसंदीदा कमरे में मौजूद हैं. महिला तुरंत सभी को इकट्ठा करके वहां पहुंची और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगी।
कुछ देर तक दरवाजा खटखटाने का सीन चलता रहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. फिर पुलिस ने ऊंची आवाज में दरवाजा खोलने का आदेश दिया तो भी दरवाजा नहीं खुला, फिर पुलिस ने होटल स्टाफ से मास्टर की से दरवाजा खोलने को कहा.

कमरे ने बयाँ की पति की कहानी

अचानक दरवाज़ा खुला. दरवाजा खुलते ही जो नजारा सामने आया उसने महिला के शक को यकीन में बदल दिया. क्योंकि उस बंद दरवाजे के पीछे उसका पति तो मौजूद था, साथ ही कमरे में दो लड़कियाँ भी मौजूद थीं. पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची तो वहां का नजारा कई कहानियां बयां कर रहा था।

लड़कियाँ, शराब और कंडोम के पैकेट

अंदर टेबल पर शराब की बोतल, कंडोम और सिगरेट का खुला पैकेट रखा हुआ था. महिला के साथ वहां पहुंचे लोगों ने जब कमरे के अंदर का यह नजारा देखा तो सभी अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेने लगे और वीडियो बनाने लगे. एक ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, कुछ ही मिनटों में यह वायरल हो गया.

महिला ने पूरी तैयारी कर रखी थी

दरअसल, कमरे के अंदर पकड़े गए शख्स की पत्नी के पीछे काफी समय से उसके जासूस लगे हुए थे. जो उसे समय-समय पर समाचार देते रहते थे। अचानक एक दिन उस महिला को खबर मिली कि उसका पति होटल के एक कमरे में रुका हुआ है और उसी कमरे में दो लड़कियां भी जाती हुई दिखाई दे रही हैं. महिला ने पहले ही पुलिस को अपने पति की हरकतों के बारे में बता दिया था. जैसे ही महिला को अपने पति के बारे में पता चला तो वह उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई.

दो लड़कियाँ बाथरूम में छुपी हुई थीं

पहले जब दरवाजा खोला गया तो सिर्फ पति ही नजर आया, लेकिन जब पुलिस ने कमरे के बाथरूम की तलाशी ली तो अंदर दोनों लड़कियां छुपी हुई थीं. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उस कमरे से निकली दो लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की है. लेकिन इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

यह भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी : रात 12 बजे किया गया रायपुर जेल शिफ्ट, समर्थकों का हंगामा देख जेल प्रहरी ने तानी रायफल

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: बंगलुरू में नौकरी छोड़कर मात्र एक लाख में शुरू किया स्टार्ट अप कंपनी, आज है करोड़ो का टर्न ओवर

यह भी पढ़ें: कोलकाता हत्याकांड के आरोपी संजय की मां ने खोला चिट्ठा, बहन ने मांगी फांसी1

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -