
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 रात 11:59 बजे तक है।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
1. अकाउंटेंट- 1 पद
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 1 पद
3. लोअर डिवीजन क्लर्क- 11 पद
4. स्टोर कीपर- 24 पद
5. फोटोग्राफर- 1 पद
6. फायरमैन- 5 पद
7. कुक- 4 पद
8. लैब अटेंडेंट- 1 पद
9. मल्टी- टास्किंग स्टाफ- 29 पद
10. ट्रेड्समैन मेट- 31 पद
11. वॉशरमैन- 2 पद
12. कारपेंटर एंड जॉइनर- 2 पद
13. टिन-स्मिथ – 1 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-30 वर्ष निर्धारित की गई है। पदानुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अगल है।
2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
3. आवेदन करने के लिए 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएशन की डिग्री, फोटोग्राफर के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए। हर एक पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
सैलरी-
1. अकाउंटेंट पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-5 के अनुसार, 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये मिलेंगे।
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड II पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-4 के अनुसार, 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे।
3. लोअर डिवीजन, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, फायरमैन, कुक पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-2 के अनुसार, 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये मिलेंगे।
4. लैब अटेंडेंट, मल्टी- टास्किंग स्टाफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेंटर एंड जॉइनर, टिन-स्मिथ पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-1 के अनुसार, 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये मिलेंगे।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और ट्रेड टेस्ट।
यह भी पढ़ें: 10 वीं पास लड़के ने गार्ड की नौकरी करते-करते बना दिया ऐप, मेहनत लाई रंग, बन गया Tech Officer
यह भी पढ़ें: कोरबा के पर्यटन स्थल : दूर से देखने पर और दर्शनीय हुआ देवपहरी, मनमोह लेती है जलप्रपात की बहती धारा
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में हजारो पदों पर नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Editor in Chief