सेक्सटॉर्शन गिरोह की दो महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, लोगों को ऐसे फंसाती थी महिलाएं

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राजधानी रायपुर में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। जहां महिलाएं लोगों को किसी बहाने से घर बुलाते थीं । फिर उससे पैसों की डिमांड करती थीं और धमकी देती कि अगर पैसा नहीं दोगे तो 376 या छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराएंगे। जिसके बाद गिरोह का एक युवक खुद को पुलिस बताता और पैसा नहीं देने पर जेल भेजने की बात कहता।

इस गिरोह में 5 लोग शामिल हैं। पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला आमानाका थाने का है।

Screenshot 2024 12 08 10 56 46 73 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b123

प्राप्त जानकारी के अनुसार , महिलाएं पहले वाई-फाई लगाने के नाम पर लोगों को घर बुलाती थीं । जिसके बाद उस व्यक्ति से पैसे की डिमांड करती, नहीं दिए जानें पर 376 धारा या छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की धमकी देती थीं । जिसके बाद गिरोह के अन्य तीन लोग मौके पर आकर एक्सटॉर्शन के खेल में शामिल हो जाते थे। इसमें से एक खुद को पुलिस बताता था। वह कहता था कि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको जेल भेज दिया जाएगा। इससे भयभीत होकर लोग पैसे दे देते थे । एक पीड़ित शख्स द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।

मामलें में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थानें में डकैती और एक्सटॉर्शन, मारपीट की धारा लगाई गई हैं ।

यह भी पढ़ें: बेरहम इंसान की करतूत ने ले ली नन्हें हाथी शावक की जान

यह भी पढ़ें: महिला आरक्षक ने पति को पीट-पीटकर घर से निकाला, फर्जी केस में फंसाने की भी दी धमकी

यह भी पढ़ें :  विश्व सर्प दिवस पर आत्मानंद स्कूल में आयोजित स्नेक अवेयरनेस प्रोग्रा, RCRS और वन विभाग की संयुक्त पहल से स्कूली बच्चों को दी गई जागरूकता

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का प्यार बड़ा धोखेबाज! दुबई से टिकट कटाकर आया प्रेमी, लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा तो हो गया कांड

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -