सिर पर टोपी, माथे पर तिलक…सैंकड़ों मुसलमानों ने विश्‍वनाथ मंदिर में किए दर्शन, दिया भाईचारे का संदेश

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्‍ली/स्वराज टुडे: ज्ञानवापी विवाद के बीच मुस्लिम महिला और पुरुषों ने गुरुवार को काशी में भाई चारे का बड़ा संदेश दिया है. सौ से ज्यादा संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया तो वहीं ज्ञानवापी तलगृह का भी झांकी दर्शन किया.

मुस्लिम नेताओं का किया गया जोरदार स्वागत

इस दौरान मुस्लिम नेताओ का मंदिर परिसर के चौक पर जोरदार स्वागत किया गया. मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच का जत्था लगभग शाम 5:00 बजे विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 के पास पहुंचा और वहां से अंदर प्रवेश करते हुए सबसे पहले विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इसके बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञानवापी तहखाना के पास जाकर वहां से झांकी दर्शन किया.

कुरान शरीफ में भगवान राम, शिव और कृष्णा का जिक्र- राजा रईस

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महामंत्री राजा रईस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बाबा यानी अपने पूर्वज के दर्शन करने आए थे, जो मुस्लिम नबी आए वह करीब 24 से 26 नवी है, लेकिन कुरान शरीफ में स्वयं कहा गया है 124 हजार नवी इस दुनिया में आये हैं. उसमें से एक राम भी हैं. उसमें से शिव भी हैं उसमें कृष्णा भी हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘इस तरीके से जो हमारे नबी हैं उनके हम लोग पूर्वज के रूप में मानकर उनका दर्शन करने आए थे क्योंकि जो हमारे पूर्वज थे वह जो वर्तमान के बहुसंख्यक समाज के लोग हैं वह हमारे भाई हैं. हमारे बाबा दादा एक थे आज भी दाना एक है और कहीं ना कहीं से कट्टरपंथी मौलाना और अन्य लोग बात करते हैं, वह गलत बयान देते हैं, वह एक अरब और 15 करोड़ लोगों को चुनौती देते हैं. इसलिए भारतीय सनातनी मुसलमान अपने बाबा अपने पूर्वज के दर्शन करने के लिए जाते हैं.

हिंदुओं को सौंप देना चाहिए ज्ञानवापी – राष्ट्रीय मुस्लिम मंच

आपको बता दें कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच लगातार ज्ञानवापी में मंदिर होने की बात कहता चला आ रहा है जिसे लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोगों ने कई बार मुस्लिम मौलानाओ से ज्ञानवापी को हिंदुओ को सौंपने की बात भी कर चुका है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -