सिर्फ ब्याज से होगी 4.5 लाख की कमाई, धांसू है Post Office की ये स्कीम… एकबार लगाएं पैसा और 5 साल तक भूल जाएं

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: सरकार सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं पेश करती रहती है, जिससे गरीब से लेकर मिडिल क्‍लास फैमिली इसका लाभ उठा सकें. ऐसे ही एक स्‍कीम की बात करें तो पोस्‍ट ऑफिस की ओर से ऑफर किया जाता है.

इस योजना में कोई भी नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है, जिसमें निवेशकों को तगड़ा ब्‍याज दिया जाता है. साथ ही टैक्‍स छूट (Income Tax Benefits) का भी लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस इस योजना की पूरी डिटेल.

यह सरकारी योजना पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) है, जो स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत संचालित किया जाता है. इस योजना की खास बात है कि इसमें एकमुश्‍त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय-समय पर ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस FD भी कहा जाता है. टाइम डिपॉजिट के तहत चार तरह का टेन्‍योर पेश किया जाता है.

किस टेन्‍योर पर कितना ब्‍याज?

Post Office टाइम डिपॉजिट के तहत 1 साल के टेन्‍योर के लिए 6.9% का ब्‍याज दिया जाता है.
दो साल के Time Deposit टेन्‍योर के लिए 7.0% का ब्‍याज दिया जाता है.
3 साल टेन्‍योर के टाइम डिपॉजिट ब्‍याज 7.1% दिया जाता है.
पोस्‍ट ऑफिस 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट योजना पेश करता है, जिसके तहत ब्‍याज 7.5% है.

एक साथ 3 लोग खुलवा सकते हैं खाता

Post Office TD के तहत सिंगल और ज्‍चाइंट में 3 लोग अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इस योजना में 100 के गुणांक में 1000 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं. अधिकतम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है. पांच साल टेन्‍योर के तहत इस योजना में इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना छूट दिया जाता है. छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकाल नहीं सकते हैं.

सिर्फ ब्‍याज से होगी 4.5 लाख की कमाई

अगर आप इस योजना के तहत हर दिन 2,778 रुपये बचाकर एक साल बाद कम से कम 10 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश करते हैं तो 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. वहीं पांच साल में कुल अमाउंट 14,49,948 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: तीसरे टर्म में पीएम मोदी के लिए आसान नहीं होगा सरकार चलाना, जानिए कहां कहां आएंगी दिक्कतें

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से 100 टन सोना क्यों लाया गया भारत? RBI गवर्नर ने बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद महिलाओं के सामने आने वाली पांच चुनौतियां

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -