Featuredकोरबा

समाजसेवी गोपाल मोदी जी के सहयोग से दिव्य ज्योति छात्रावास के मूक बधिर बच्चों के लिए चित्रा छविगृह में “छावा” मूवी का निःशुल्क प्रदर्शन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिव्यज्योति छात्रावास के दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए यह एक अद्भुत और हृदयस्पर्शी कार्यक्रम था!

चित्रा मल्टीप्लेक्स के संचालक व समाजसेवी गोपाल मोदी जी के सहयोग से दिव्य ज्योति छात्रावास के मूक बधिर बच्चों को “छावा” मूवी दिखाने का आयोजन किया गया जो कि एक बहुत ही उदार और सामाजिक कार्य है।

इस कार्यक्रम में लगभग 90 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और फिल्म का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों ने गोपाल मोदी जी और उनके बेटे तुषार मोदी जी का आभार पुष्पगुच्छ और आभार पत्रिका द्वारा व्यक्त किया।

IMG 20250226 WA0076 IMG 20250226 WA0078

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के कई सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें रोटे रीता क्षेत्रपाल, मोहिंदर कौर ,रोटे प्रेम अग्रवाल, रोटे पारस जैन, रोटे संजय अग्रवाल (गुड्डू), और सतनाम मल्होत्रा शामिल थे।

क्लब के सदस्यों ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करने में सफल रहा और हमें उम्मीद है कि ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  रामपुर विधानसभा की जनता भाजपा का बटन दबाकर कांग्रेस के महापापों को देगी सजा : सरोज पांडेय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button