संयुक्त परिवार में जिम्मेदारियां बंट जाती हैं- जुड़ावन सिंह ठाकुर

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा-दर्री/स्वराज टुडे- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वामी विवेकानंद उपनगर के अंतर्गत कुटुंब मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर (अध्यक्ष विद्या भारती छत्तीसगढ़) ने कहा – संयुक्त परिवार में जिम्मेदारियां बंट जाती हैं, उनको संभालने वाले अनेक लोग परिवार में होते हैं। तब इन जिम्मेदारियों को निभाना आसान होता है, सरल भी होता है। संयुक्त परिवार में दायित्व साझे होते हैं, सब मिलकर उसे पूरा करते हैं। व्यक्ति थकता नहीं है, हमेशा सक्रिय रहता है। अनेक लोग मिलकर जब एक काम को संभालते हैं, तब सफलता भी बहुत निकट होती है। परंतु आज की स्थिति में एकल परिवारों में हम सब बंट गए हैं। जिससे काम का बोझ, तनाव, क्लेस, कलह, सब बढ़ते जा रहा है। उक्त बातें सर्वमंगला कन्या छात्रावास एचटीपीपी दर्री के गरिमामय कार्यक्रम *कुटुंब मिलन कार्यक्रम* में से जुडावन सिंह ठाकुर ने कही।

संघ को आज 99 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, हम शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर हैं। इस काल में केंद्रीय निर्देशानुसार पांच परिवर्तन पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्व का भाव और कुटुंब प्रबोधन है। संघ की योजना से स्वामी विवेकानंद उपनगर के अंतर्गत संघ के परिवारों का कुटुंब मिलन कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में श्री कैलाश नाहक जिला कार्यवाह कोरबा उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ। ब्राह्मनाद, गायत्री मंत्र, भारत माता का मंत्र और संगठन मंत्र को सभी ने दोहराया। सामूहिक गीत “देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें” श्री राजू राम पटेल ने सभी आगंतुकों के साथ गाया।
सभी परिवारों का परिचय हुआ, जिसमें श्रीमती आरती तिवारी द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से अपना परिचय कविता के रूप में प्रस्तुत किया जिसको सभी ने सराहा।

इस कार्यक्रम में 20 परिवार से 47 सदस्य एवं 58 छात्रावास की बहने कुल योग 105 की उपस्थिति रही।
भारत माता की आरती में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात वंदे मातरम गायन हुआ।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी परिवार के सदस्यों ने एक साथ बैठकर सह भोज किया।

इस अवसर पर शिक्षक कार्यकर्ताओं का बैठक श्री कैलाश नाहक जी ने लिया और सभी बच्चों के साथ श्री जुड़वान सिंह ठाकुर ने चर्चा किया। प्रमुख बात या रही की सभी परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे का परिचय प्राप्त कर सभी आनंदित एवं प्रफुल्लित थे। संघ की योजना से कुटुंब मिलन का कार्यक्रम प्रत्येक माह होना निश्चित किया गया। सुब्यवस्थित संचालन के लिए एक टोली की भी निर्माण की गई, जो प्रत्येक बैठक की चिंतन करेंगे।

कुटुंब मिलन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपनगर कार्यवाह श्री प्रवीण राय, श्री वेंकट राव, श्री नरेश जायसवाल, मेघराज बारस्कर, अरुण दास वैष्णव सहित सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: ग्राहकों के 5 लाख लेकर बैंक का कैशियर ही हो गया फरार, शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़ें: मीडिया की भूमिका मार्गदर्शक की तरह: आईपीएस राजेश कुकरेजा; प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी एसपी

यह भी पढ़ें: डीएमएफ घाेटाले में ईडी ने सहायक आयुक्‍त माया वारियर को किया ग‍िरफ्तार, 23 अक्टूबर तक र‍िमांड पर भेजा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -