शा. कन्या उ. मा. विद्यालय कोटा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

- Advertisement -
Spread the love

समाज सेवा का लक्ष्य लेकर स्वयं सेवक छात्राएं ग्राम विकास कार्य मे बनी सहभागी”

छत्तीसगढ़
करगीरोड-कोटा/स्वराज टुडे: शा. कन्या उ मा. विद्यालय कोटा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर, संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्त के नेतृत्व व मार्गदर्शन से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला बंजारे के सहयोग से ग्राम पंचायत पीपरतराई मे सात दिवशीय एन एन एस केम्प लगाया गया है। जिसका उद्घाटन कन्या शाला की प्राचार्य आशा दत्ता एवम प्रभारी प्राचार्यजी एस ध्रुव मौजूद रहे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसी विशेष शिविर का शुभारंभ,समाज सेवा का लक्ष्य लेकर स्वयंसेवक छात्राएं ग्राम विकास कार्य मे बनी सहभागी।

प्रथम दिवस उद्धाटन समारोह मे प्रभारी प्राचार्य जी एस ध्रुव सर ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवाएं प्रदान कर रहे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए। विद्यार्थियों को समाज सेवा करने की दिशा में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के संपूर्ण सेवक संपूर्ण परिसर की सफाई करना स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता करो ना संक्रमण से बचाव संबंधित जागरूक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता नशा मुक्ति जागरूकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण बाल संरक्षण एवं कुपोषण से जागरूकता संबंधित परियोजना कार्य करेंगे साथ ही बौद्धिक परिचर्चा में आमंत्रित विद्वानों को द्वारा करियर चुनाव के लिए प्रशिक्षण युवाओं की भूमिका एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य व्याख्यान भी होंगे।

लड़कियों को आत्म सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा ग्रामीणों को समझाने के लिए छात्राएं विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक व
साहित्यिक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक भाषण स्लोगन एवं रैली के माध्यम से अभियान मे प्रतिभगिता करेंगे।इसके अलावा
प्रतिदिन प्रातः योगाचार्य श्री विनोद गुप्ता जी योग एवं व्यायाम, श्रमदान, दोपहर में प्रतिदिन अतिथि वक्ता द्वारा बौद्धिक गोष्ठी एवं शाम को ग्राम संपर्क ,रैली के माध्य्म से सम्पर्क किया जा रहा।

इस कार्यक्रम मे शिविर आवास व्यवस्था सी एस महाविद्यालय के डॉ रंजीत पवार ,सचिव शिवा जी, शिक्षण समिति डॉ डी एन शर्मा प्राचार्य सी एस महाविद्यालय पीपरतराई के पूरे शैक्षिक स्टाफ सहित ग्राम पंचायत व सभी ग्राम वासियों को सहयोग प्राप्त हो रहा है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की श्रीमती आशा दत्ता,(प्राचार्य),जी एस केसर, वी एन पालके,,श्री मति अपर्णा लाल, डॉ आर बी गुप्ता, श्री मति एन बंजारे, मनोज श्रीवास, अजीत गेरा, राकेश शर्मा, पद्मनी, पंकज गंधर्व, रक्षा दुबे,श्वेता स्वर्णकार, श्री मति मनोजनी भानू, शशि कश्यप, राम कुमारी, अजीत यादव,एवम श्री मति मोहनमती सहित बड़ी संख्या में छात्राओं का सहयोग रहा।

इस विशेष शिविर में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर रामबाबू गुप्ता व्याख्याता का विशेष योगदान रहा।

*विकास तिवारी की रिपोर्ट*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -