पुणे/स्वराज टुडे: पुणे-अहमदनगर रोड पर स्थित एक मशहूर मॉल है, जहां के वॉशरूम में दो लड़कियों को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां जब बाथरूम में डड्रग्स ले रही थीं, तो एक महिला उन्हें रंगें हाथ पकड़ लेती है. वहीं महिला उनका वीडियो भी बना लेती है और उन्हें बाहर आने को कहती है.
वीडियो पब का है
हालांकि इस तरह का ये कोई मामला नहीं हैं, इससे पहले भी ऐसा मामला आ चुका है. कुछ दिन पहले ही पुणे से एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवको को वॉशरूम में ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था. वायरल वीडियो फर्ग्युसन रोड पर स्थित L3 बार पब का बताया जा रहा है.
इस तरह के मामले को लेकर पुणे पुलिस अब एक्शन मोड में है. पुलिस ने पब संचालक के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
Video: Young Women Caught Using Drugs In Mall Washroom
A video circulating on social media has caused a stir, allegedly showing young women using drugs in the washroom of a pub located in a famous mall on Pune-Ahmednagar Road. The video, dated a few days ago, not only captures… pic.twitter.com/fgM2AlAwz6
— Punekar News (@punekarnews) June 24, 2024
सामान जब्त किया गया
बता दें कि पुलिस ने पब के सामान को भी जब्त कर लिया है. जिसमें उन्होंने पब का डीवीआर, लाइट-साउंड, टीवी समेत तमाम सामान कब्जे में ले लिया है. इस बीच पब को स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है.
रात 1 बजे पब बंद होने के बाद 40 से 50 लोगों को बैक डोर से एंट्री दी गई. ड्रग पार्टी सुबह तक चली. पब में जो लोग मौजूद थें और पार्टी कर रहे थें, उनसे आईडी कार्ड भी नहीं मांगी गई.
यह भी पढ़ें: गाय काटने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नौ आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
Editor in Chief