वर्चस्व बनाए रखने जानलेवा हमला करने वाली तीन आरोपिया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त धारदार तलवार व डण्डा जब्त

- Advertisement -
Spread the love

अपराध क्रमांक– 106/2024,
धारा – 452,323,324,307,147,148
भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट

’ सिरगिटटी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही।
’’ हत्या के नियत से किया गया था घटना को अंजाम।
’’ पुरानी रंजिश बना मारपीट का कारण।
’’ क्षेत्र मे वर्चस्व हेतु आये दिन विवाद होते रहते है।
’’ आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त धारदार तलवार व डण्डा किया गया जप्त।
’’ आरोपियों को लिया गया हिरासत में।
’’ आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया साकीर हुसैन उर्फ हाजी पिता याकूब मिया उम्र 43 वर्ष निवासी आयुष पैलेस के सामने सिरगिट्टी बिलासपुर का दिनांक 28.01.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28.01.2024 के रात्रि करीब 10.00 बजे प्रार्थीया और श्रेया श्रीवास घर मे खाना खा रहे थे ।

उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर रजिया, वैष्णवी यादव, रूपा ध्रुव व अन्य के द्वारा घर का दरवाजा खोलकर घर अंदर घुसकर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये एक राय होकर राॅड, डण्डा और धारदार हथियार से वार कर गंभीर चोट पहुॅचाये है जिस पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया।

प्रकरण के विवेचना दौरान आहत् प्रार्थीया और श्रेया श्रीवास का कथन लेखबध्द कर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर प्रार्थीया व श्रेया श्रीवास के साथ हत्या के नियत से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुॅचाना स्वीकार किये। प्रकरण के आरोपियों से घटना के समय प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसानों को अवगत कराकर आज दिनांक 31.01.2024 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

नाम आरोपीगण –

1. रजिया खुरसौल पिता मनोज खुरसौल उम्र 33 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. रूपा ध्रुव पिता चंद्रसेन धुव्र उम्र 22 वर्ष निवासी नजरलालपारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
3. वैष्णवी यादव पिता गजानंद यादव उम्र 21 वर्ष निवासी नजरलालपारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, केशव मार्को एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -