Featuredफ़िल्मी

रिकॉर्ड तोड़ 400 करोड़ के करीब पहुंची प्रभास की ‘कल्कि’, शहर के चित्रा एवं निहारिका छविगृहों में हो रहा प्रदर्शन

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी जब से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. रिव्यू के साथ फिल्म का कलेक्शन भी शानदार चल रहा है जिसकी वजह से लोग अभी भी इसे देखने के लिए दीवाने हैं. कोरबा जिले के प्रसिद्ध चित्रा एवं निहारिका छविगृहों में इस फ़िल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. दोनों टॉकीजों में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है

फिल्म को रिलीज हुए अभी हुए हैं केवल 7 दिन

प्रभास की साई-फाई फिल्म को लेकर दीवानगी उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर समझी जा सकती है. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं और सात दिन में इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म का कलेक्शन ऐसा ही चलता रहा तो ये जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.

कल्कि 2898 एडी को मिक्स रिव्यू मिले हैं लेकिन फिर भी इसकी धूम देखने लायक है. ये फिल्म सबसे ज्यादा तेलुगू और हिंदी भाषा में कमाई कर रही है. हिंदी में तो ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. आइए आपको फिल्म के सात दिनों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

7 दिनों में किया इतना कलेक्शन

  • कल्कि 2898 एडी एकदम सही रफ्तार से कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 23.2 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें तेलुगू में 9.5 करोड़, तमिल 1 करोड़, हिंदी 11.5 करोड़ कन्नड़ 0.2 करोड़ और मलयालम 1 करोड़ है.
  • 7 दिनों के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल 393.4 करोड़ हो गया है. फिल्म 7 दिनों में 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है. उम्मीद है वीकेंड पर ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
  • कल्कि 2898 एडी के तेलुगू वर्जन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 202.8 करोड़, हिंदी 152.5 करोड़, तमिल 22.1 करोड़, कन्नड़ 2.6 करोड़ और मलयालम ने 13.4 करोड़ का बिजनेस किया है.

साहो का तोड़ा रिकॉर्ड

प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने अपनी ही फिल्म साहो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साहो ने सात दिन में सिर्फ 265.65 करोड़ का कलेक्शन किया था और वहीं कल्कि 393 करोड़ कमा चुकी है. साहो की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं.

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button