
मुम्बई/स्वराज टुडे: बाॅलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने कामयाबी भी हासिल की.
उन्हीं में से एक नाम है बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर का. अनिल कपूर को उनके फैंस झक्कास एक्टर के नाम से भी जानते हैं. अनिल कपूर पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.आज वह 68 साल के हो गए हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी दमदार एक्टिंग के लोगों का दिल जीत लेते हैं. अनिल कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है लोगों के बीच अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है.
राज कपूर के गैराज में रहते थे अनिल कपूर
आज अनिल कपूर का नाम बाॅलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में लिया जाता है. अपनी मेहनत के दम पर अनिल कपूर ने न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई है बल्कि करोड़ों की प्रापर्टी भी बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल के लिए ये मुकाम पाना इतना आसान नहीं था. एक समय ऐसा था जब पैसों की तंगी की वजह से अनिल कपूर को परिवार के साथ राज कपूर के गैराज में बीताना पड़ा था।
पिता सुरेंद्र थे पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई
बता दें कि अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे. सुरेंद्र कपूर बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली माने जाने वाले दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे. वैसे तो सुरेंद्र कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. लेकिन वो हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाना चाहते थे, जिसके कारण वह परिवार के साथ मुंबई चले आए. लेकिन मुंबई आने के बाद सुरेंद्र कपूर के दिन अच्छे नहीं रहे. यहां रहने के लिए उनको बहुत संघर्ष करना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/C_2qMILOep5/?img_index=3&igsh=MXFiajNjeThrMG9sbg==
गैराज से हुए चॉल में शिफ्ट
मुंबई में रहने के लिए सुरेंद्र कपूर के पास घर भी नहीं था, जिसके बाद उन्हें राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहना पड़ा. हालांकि वो यहां ज्यादा दिनों तक नहीं टिके इसके बाद एक चॉल में शिफ्ट हो गए. हालांकि उन्हें यहां ज्यादा समय तक नहीं रहना पड़ा. बाद में सुरेंद्र कपूर की मेहनत लगन की वजह से उनके परिवार को अच्छी जिंदगी नसीब हुई. इसमें राजेश खन्ना ने भी उनकी काफी मदद की.
आज हैं करोड़ों के मालिक
वहीं दूसरी तरफ सुरेंद्र कपूर फिल्म डायरेक्टर थे इसलिए अनिल का रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा. अनिल ने बतौर लीड एक्टर अपनी पहली डेब्यू फिल्म 1980 में तेलुगु सिनेमा में की थी. यह फिल्म थी ‘वामसा व्रुक्षम’. इसे बाद अनिल कपूर ने भी थोड़े स्ट्रगल के बाद अपना करियार स्थापित कर लिया आज नतीजा आपको सामने है. वहीं गैराज में परिवार के साथ रहने वाले अनिल कपूर की कुल संपत्ति आज 134 करोड़ रुपये है. वह हर साल 12 करोड़ रुपये कमाते हैं एक फिल्म के लिए 2-4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाओ; पत्नी को मिला पति का फरमान, नहीं मानी तो पति ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें: पंडित ने ना मंत्र पढ़े और वर वधु ने ना लिए सात फेरे, फिर भी चर्चा में क्यों है जशपुर की ये अनोखी शादी ?

Editor in Chief