छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: सक्ती रियासत के राजा धर्मेंद्र सिंह लगातार सक्ती और रामपुर के दौरे पर है। जहा उन्होंने आज रामपुर विधानसभा के ग्राम उमरेली, सुखरीकला, सुखरीखुर्द, अमलडीहा सीघ्रमपुर, मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। यहां कार्यकर्ताओ ने राजा धर्मेंद्र सिंह जी का आत्मीय स्वागत किया l राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने कार्यकर्ताओ से छेत्र का हाल चाल जाना और कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनानी है।
अधिक से अधिक संख्या मे हमें वोट करने जाना है, अपने मताधिकार का सही उपयोग करिये क्योंकि आप का एक -एक वोट देश के विकास के लिए अति आवश्यक है l हमारे कोरबा लोकसभा से सशक्त महिला सुश्री सरोज पाण्डेय जी को भारी मतों से जिताना है l किसी के बड़े बड़े प्रलोभन से हमें बच कर रहना है और अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है ।
आप अधिक से अधिक संख्या मे वोट करिये सरोज पाण्डेय जी को जिताइये क्योंकि अब की बार 400 पार लाना है मोदी सरकार फिर से बनाना है l
ग्राम वासियो ने भी राजा धर्मेंद्र सिंह जी की बातो का समर्थन किया और आश्वाशन दिया की हम अधिक से अधिक संख्या मे वोट डालने जायेंगे और मोदी सरकार फिर बनाएंगे इस जनसम्पर्क कार्यक्रम मे जगदीश यादव, कृष्णा सोनी, सुदर्शन देवांगन, जनपद सदस्य उमरेली, अमर साय मन्नेवार, दुलार मन्नेवार, बलिराम, सतानन्द पुरुषोत्तम , चंद्रराम बरेठ ,पुष्पेन्द्र चंद्रा, पूर्णेश गवेल, कमल राठौर, उमेश पटेल, उपस्थित रहे l
Editor in Chief