छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के दिशानिर्देश एव विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर एव विनोद उर्रे के नेतृत्व में टोल प्लाजा की मनमानी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाज़ी की ।
उन्होंने CG-12 को फ़्री करने एव आने जाने वालों से बत्तीमीजी के लिये चोटिया टोल के मैनेजर और स्टाफ़ को जमकर फटकार लगाते हुए GET WEL SOON कार्ड एव लाल गुलाब भेट करके प्रदर्शन किया ।
जल्द से जल्द माँगो को ना मानने की दशा में लखनपुर टोल के समीप उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गईं और साथ ही साथ बोला गया की वहाँ पर होने वाले नुक़सान की ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी…!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल,उपाध्यक्ष दीपेश यादव,मंजु ख़ुसरो,संध्या,दुर्गा,बसंती,घूरविन्द दास,सूरज यादव,रायसिंह,धनंजय राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,कार्तिक कुमार,मुकेश सिंह उसर्वर्षा,जयप्रकाश यादव,दीपक एक्का,अतुल मिंज,हृदयलाल,राजेश नेती,प्रदीप नेटी,राय सिंह टोप्पो,छत्रपाल,शशि कुमार,अनिल एक्का,अनिल मिंज, और अनेक युवा कांग्रेसी आमजन उपस्थित थे.!
Editor in Chief