छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 8/7/24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू मे स्वाथ्य शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज डीन श्री अविनाश मेश्राम सर / मेडिकल सुरिंटेंडेंट श्री. गोपाल कँवर सर के मार्गदर्शन मे स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्ध जिला चिकित्सालय कोरबा द्वारा किया गया इस स्वास्थ्य शिविर मे ग्राम लेमरू के सरपंच श्री अनंनंदराम उपस्थित रहे l
इस स्वास्थ्य शिविर पर 235 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें चर्म रोग, अनेमिक पीड़ित, नेत्र रोग, गर्भवती महिलाओ एवं सर्दी, खासी, भूखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई l
इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. प्रितेश मसीह M. D., डॉ. हरबंश ENT, डॉ. निकिता श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेंद्र कँवर चर्म रोग विशेषज्ञ, श्री. हरप्रशाद OAO एवं श्री. मनीष सिंह फार्मासिस्ट एवं प्रा. स्वा. केंद्र लेमरू के चिकित्सक डॉ. विवेक पटेल, डॉ. बंशीधर नायक, श्री मनीष कर्ष, श्री. लेखराम गौतम, श्रीमती. रत्नाबाला गौतम, श्री. चिंता सिंह कँवर, श्रीमती. सैलीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
यह भी पढ़ें: कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, घात लगाकर सेना पर बरसाई गोलियां, 4 जवान शहीद
यह भी पढ़ें: पोछे के पानी में मिला लें ये चीज, घर के आस-पास भी नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चीटियां
Editor in Chief