मां बाप को काट देने की धमकी देकर तलवार लहराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

⏺️ अपने ही मां बाप को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था बेटा

⏺️ आरोपी के विरूद्ध 294, 506आई पी सी 25,27आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

⏺️ आरोपी अश्वनी सोनवानी के विरुद्ध पूर्व में जुआ, मारपीट, चोरी के कई अपराध रिकॉर्ड है दर्ज

नाम आरोपी-
(1) *अश्वनी सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 24 वर्ष साकिन छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया गंगोत्री सोनवानी पति संतोष सोनवानी उम्र 55 वर्ष निवासी छोटी कोनी के पी एस स्कुल के पास कोनी का थाना कोनी आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.03.2024 के सुबह 08.00 बजे अपने गंगोत्री किराना दुकान मे बैठी थी उसी समय प्रार्थीया के छोटा लडका अश्वनी सोनवानी दुकान के पास आकर हिस्सा बटवारा के नाम से तथा पैसा दो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी अपने हाथ मे रखे तलवार को लहराते हुये डराया धमकाया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्धकिया गया आरोपी अश्वनी सोनवानी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे कोनी पुलिस द्वारा तलवार सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भरत राठौर, प्र. आर. संतोष सिह , आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक सूरज कूर्रे, आरक्षक चन्द्रशेखर मरकाम, समारू लकडा प्रकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  साहू समाज ने किया समाज के प्रतिभावान बच्चों एवं सेवा गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान, अति गरीब विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण योजना का भी किया शुभारंभ

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -