
उत्तरप्रदेश
प्रतापगढ़/स्वराज टुडे: 2018 में सिपाही बना तो परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। अचानक किडनी में इन्फेक्शन होने के बाद पूरा परिवार उससे बचाने के लिए परेशान हो उठा। मां ने अपनी किडनी निकलवाई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
आजमगढ़ के कप्तानगंज का रहने वाला विपुल कुमार पाठक 2018 बैच में सिपाही के पद पर चयनित हुआ। उसे प्रतापगढ़ स्थित पुलिस लाइन में तैनाती मिली लेकिन कुछ ही दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। चेकअप कराने के बाद चला पता चला कि उसकी किडनी में इन्फेक्शन है। कुछ ही दिन में उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। विपुल को बचाने के लिए उसकी मां ने अपनी किडनी दी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद विपुल घर गया और स्वस्थ होने के बाद ड्यूटी भी ज्वाइन कर लिया। करीब डेढ़ महीने पहले उसकी किडनी में फिर से इन्फेक्शन हो गया। अवकाश पर घर जाने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। आरआई सोमदत्त शुक्ला ने बताया कि विपुल को मां की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी लेकिन वह एडजेस्ट नहीं हो सकी। इन्फेक्शन होने के बाद उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जिला शिक्षा अधिकारी के घर मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि गिनते गिनते थक गईं मशीनें, पत्नी भी खिलाड़ी