मध्यप्रदेश
उज्जैन/स्वराज टुडे: महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, नागपंचमी के अवसर पर देवास से भाजपा विधायक का बेटा सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक में घुस गया। मौके पर मौजूद कलेक्टर व एसपी ने इस मामले में सभी गाड़ियों पर चलानी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं, सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।
काफिले के साथ महाकाल लोक में पहुंचा MLA का बेटा
नागपंचमी पर देश विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात के विशेष इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिक्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था, वहीं कुछ मार्ग एकाकी थे। बावजूद इसके देवास से बीजेपी की विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार से भीतर प्रवेश कर गया।
प्रशासन ने सभी वाहनों को किया जब्त
एक साथ कई गाड़ियों को भीतर आते देख मौके पर मौजूद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा अवाक रह गए। उन्होंने तुरंत गाड़ियों को रुकवाया और चालकों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वाहनों को जब्त कर लिया गया।
प्रशासनिक अधिकारी के सामने नहीं चली VIP की धौंस, हुआ जमकर विवाद
नागपंचमी पर भारी भीड़ के बीच वीआइपी श्रद्धालुओं का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच विवाद और कहासुनी होती रही। देर शाम को भी कुछ भाजपा नेताओं का पुलिस अधिकारियों से विवाद हो गया। बाद में मामला शांत हुआ। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने दर्शन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों पर धांधली के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान..तो एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगी बड़ी राहत
Editor in Chief