Featuredदेश

भ्रष्ट ADM को सीएम ने किया निलंबित, 5000 रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

Spread the love

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को लोकायुक्त के द्वारा ₹5000 की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को ही ट्रैप किया गया था । इस बात की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंची , उन्होंने अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

जनहित से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: सीएम 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अशोक कुमार ओहरी अपर कलेक्टर जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है।  इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इस विषय में सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण बंटवारा आदि मामलों में निराकरण गंभीरता से किया जाए तथा आमजन को किसी भी प्रकार से नुकसान न पहुंचाया जाए ।

यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़ियों के आदमखोर बन जाने की कहीं ये वजह तो नही ? जानिए भेड़ियों के बारे में हैरान कर देने वाली बातें

यह भी पढ़ें: मेडिकल बिल पास कराने के एवज में स्कूल के बाबू ने मांगी 25000 की रिश्वत, एसीबी ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  दादी जानकी जी की चौथी पुण्यतिथि "वैश्विक अध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया

यह भी पढ़ें: सास-ससुर के साथ क्यों नहीं रहना चाहती हैं आजकल की लड़कियां, ये हैं पांच प्रमुख कारण

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button