नई दिल्ली/स्वराज टुडे: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन हिंदुओं के लिए स्थिति अभी भी बदतर है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया और कई मंदिर तहस-नहस कर दिए।
हिंसा में चुन-चुनकर हिंदू घरों में आग लगाया गया। अत्याचार जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो हिंदू सड़क पर उतर आये हैं। उन्होंने नई सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। अगर नई सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाये तो वो बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
ढाका की सड़कों पर जय श्री राम की गूंज
बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुओं का आक्रोश साफ़-साफ़ देखा जा रहा है। वीडियो में एक हिंदू कह रहा है कि यह देश हमारे पूर्वजों का है। हम यहां से कही नहीं भागेंगे। हम भारत क्यों जाएं? हमारे देश का नाम भारत है या बांग्लादेश? हम बंगाली जाग गए हैं। हम हिंदू जाग गए हैं। हम जागे हुए हिंदू हैं। अब कोई हमारा मंदिर नष्ट करने आया तो उसे नहीं छोड़ेंगे। इस देश में हम लोगों को जो टॉर्चर किया जाता है, उसे बंद करना होगा। हम पूरे देश में बड़ा प्रोटेस्ट करेंगे। जो लोग हमें गाली देते हैं, उन्हें सजा देने के लिए कानून बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।
The chant towards the end. Goosebumps pic.twitter.com/rdbOj5MnQ4
— Rahul Roushan (@rahulroushan) August 9, 2024
नहीं छोड़ेंगे अपना देश
प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वो देश छोड़कर कही नहीं जायेंगे। जिन लोगों के घर में लूटपाट की गई है, जिनकी संपत्ति जलाई गई है। सरकार उन सभी को मुआवजा दे। साथ ही जिन मंदिरों को तोड़ा गया है, उनका फिर से निर्माण कराया जाए। वो देश किसी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए सड़क पर रहेंगे। बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेशी मीडिया ने कई रिपोर्ट्स में बताया कि वहां पर अल्पसंख़्यकों पर हमले हो रहे हैं।
Hindus fight back: Thousands of Bangladeshi Hindus have taken to the streets to protest.
Remember: Bangladeshi Hindus form just 7.9% of population amidst 91% Muslims. This is extremely commendable and courageous. If only we could see such mass protests from Indian Hindus too. pic.twitter.com/uAUclpYU5y
— True Indology (@TrueIndology) August 10, 2024
यह भी पढ़ें: रेव पार्टी में पुलिस का छापा, पकड़े गए नशे में धुत स्कूल कॉलेज के 40 लड़के-लड़कियां
यह भी पढ़ें: ‘हमने भी खून दिया, देश किसी के बाप का नहीं.’ ढाका में हजारों हिंदुओं का प्रदर्शन, रखी ये 4 मांगें
यह भी पढ़ें: ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक युवक को आया हार्ट अटैक, देखें मौत का लाइव वीडियो..
Editor in Chief